मतदाता जागरूकता कोट्स एंड स्लोगन | Voting Quotes Slogans In Hindi

Voting Quotes Slogans Hindi

राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2022 पर Vote Quotes in Hindi मतदान के प्रति जागरूक करते कोट्स स्लोगन्स, Voting Awareness Quotes and Slogans In Hindi, Voting Quotes, Slogans, Messages In Hindi National Voters Awarness Quotes in Hindi | मतदान के प्रति जागरूक करते अनमोल विचार 

Contents

Vote Quotes in Hindi

भारत एक लोकतांत्रिक देश है। मतदान (Voting) हमारे लोकतंत्र का एक बड़ा हिस्सा है। बहुत सी  ऐसी  चीज़े हैं जो हमारे मतदान से ही तय होती हैं। मतदान एक ऐसा समय होता है जब हम यह अधिकार रखते हैं की अपने देश का भविष्य निर्धारित करने के लिए एक ऐसे व्यक्ति को चुने जो हमारे देश की बागदौड़ संभाल सके और  देश को प्रगति की और ले जाये। याद रखे आपकी आवाज़ महत्वपूर्ण है। लेकिन बहुत आश्चर्य की बात है की इतने बड़े अधिकार और देश के प्रति इतनी बड़ी जिम्मेदारी को बहुत से लोग नहीं निभाते और बैलट से दूर रहना ही चुनते हैं। हर एक वोट मायने  रखता है , इसीलिए मतदान के महत्त्व को उजागर करने और मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने वाले कोट्स एंड स्लोगन (Voting Awareness Quotes Slogans) को जानते हैं।

Voting Quotes Slogans Hindi 

Vote Quotes in Hindi

“निडर और निष्पक्ष होकर मतदान करना मेरा अधिकार हैं। यह मेरे देश की जरूरत है। “

“मैं एक स्वतंत्र देश का नागरिक हूँ। मतदान मेरा अधिकार ही नहीं बल्कि मेरी जिम्मेदारी भी है। मतदान ऐसी शक्ति है जिसका उपयोग कर मैं एक योग्य व्यक्ति को चुन सकता हूँ और अपने देश के विकास में भागीदार हो सकता हूँ। इसी दृश्टिकोण के साथ अपनी जिम्मेदारी को निभायें और मताधिकार का प्रयोग करें।”

“हर भारतीय को मतदान करना आवश्यक है। क्योंकि एक ऐसे व्यक्ति को चुनना जो देश को प्रगति की ओर ले जायें हमारी ही जिम्मेदारी है।”

“वोट देना हमारा अधिकार है। कोई भी हमें इससे वंचित नहीं कर सकता।”

“मतपत्र ‘बुलेट’ से अधिक मजबूत है।”

“मतदान देश के प्रति हमारी  प्रतिबद्धता को  अभिव्यक्ति करता है। “

“यह हमारे पास एक ऐसी ताक़त है जिससे हम अपने देश को बदल सकते हैं। “

“मतदान प्रत्येक नागरिक का सबसे कीमती अधिकार है, और हमारा नैतिक दायित्व है कि हम अपने मतदान की अखंडता सुनिश्चित करें।”

“मतदान केवल हमारा लोकतांत्रिक अधिकार ही नहीं है बल्कि यह सम्मान से जीने का अधिकार भी है।”

“यदि आप वोट डालने नहीं जाते तो आपको रोने और शिकायत करने का अधिकार नहीं है। “

“मतदान एक नागरिक संस्कार है।”

“बिना वोट वाला आदमी बिना सुरक्षा वाला आदमी है।”

“आप वोट देते हैं या नहीं, पर आप यह सुनिश्चित कर लें की चुने गए राजनीतिक अधिकारी और आपके द्वारा लागू की जाने वाली नीतियां भविष्य में आपके जीवन को प्रभावित करेंगी।”

“मतदान किसी के बहकावे में आकर न करें, हमारी पसंद पवित्र आत्मा के लिए होनी चाहिए कि वह हमारा नेतृत्व करे और हमारा मार्गदर्शन करे।”

“अच्छाई या बुराई पहचानने और चुनने की शक्ति हम सभी में है।”

“मतदान में आपकी व्यक्तिगत सोच ही मायने रखती है।” 

“यदि आप अपने देश की प्रगति का हिस्सा बनना चाहते हैं तो जरूर मतदान करें।”

मेरे एक वोट से क्या होगा ?

आपका एक वोट महत्वपूर्ण है, अपने एक वोट से आप योग्य प्रयाशी, एक बेहतर सरकार चुन सकते हैं। अपने प्रदेश और अपने देश के विकास में सहायक हो सकते हैं। मतदान अवश्य करें ! सोच कर करें !

“मतदान हे कर्तव्य महान !”

“राष्ट्रहित में दिखा दे “अंगुली की शक्ति”

Voting Slogans In Hindi ; 

“करना है अपने वोट का अधिकार, जो देश हित में हो, लाऊंगा वही सरकार।”

“गर वोट देने तुम नहीं जाओगे, याद रखना ; एक दिन लोकतंत्र तुम गँवाओगे।”

“चलो कर आएं मतदान”

“छोड़ के सारे काम, पहले मतदान।”

“सब नर – नारी की है जिम्मेदारी, वोट देना बारी बारी।”

“मतदान मेरा अधिकार है, जो देश को आगे ले जाये बनानी ऐसी सरकार है।”

“लोकतंत्र का पर्व मनायेंगे, वोट डालने जरूर जायेंगे।”

“आपकी समझदारी काम आयेगी, देश को खुशहाल बनायेगी।”

“लोकतंत्र का आधार, कोई वोट न जाये बेकार।”

“रिश्ते नाते खूब निभाओ पर पहले मतदान दे आओ।”

“वोट करें बफादारी से, चयन करें समझदारी से।”

“किसी के बहकावे में मत आना, सोच-समझकर बटन दबाना।”

“लोकतंत्र बनता है तभी महान, जब हम सब करें मतदान।”

“निडर होकर करो मतदान, सबसे पहल मेरे देश का सम्मान।”

“कभी न दूंगा उसको वोट, जो बांटेगा  दारू और नोट।”

“जो सच्चा मतदाता है वो कभी ना मुँह की खाता है।”

“जागो और उठो मतदाता, बन जाओ देश के भाग्य विधाता।”

“ना  ही जाति  पर और ना ही धर्म पर, वोट डालेंगे सिर्फ कर्म पर।”

“मतदान हमारा अधिकार है, इससे बनती सरकार है।”

“समय वोट के लिए जरूर निकालें, इस जिम्मेदारी को कभी ना टालें।”

“एक भी वोट जाए ना बेकार, एक वोट से हो सकती है जीत या हार।”

“मतदान करना जरूरी, चाहें कितनी भी हो मज़बूरी।”

“खुद भी करूँगा मतदान, दूसरों को भी करूँगा प्रेरित, क्योंकि इसमें है मेरे देश का हित।”

“बूढ़े या हो जवान, सभी करो मतदान।”

“होगा बहुत बड़ा नुकसान, यदि नहीं करोगे मतदान।”

“रिश्ते नाते बाद में निभाना, पहले वोट दे आना।”

“आपके हाँथों में है ताकत, जो होगा लायक उसी को देंगे मत।”

“यदि विकास का है संकल्प, तो वोटिंग ही है एक विकल्प।”

“जो हो जाये उम्र 18 की पूरी, वोटिंग करना है बहुत जरूरी।”

“सबकी सुने, सबको जाने पर वोट डालते समय अपने मन की मानें।”

Vote Appeal Quotes In Hindi

“बुजुर्ग हो या जवान, सबसे पहले जरूरी काम !
राष्ट्र के हित में, सभी करें मतदान !”

“जो करे राष्ट्र के हित की बात, हमारा वोट उसी के साथ !”

“सुनो सुनो जरूरी बात, 100 प्रतिशत हो मतदान !”

“दो उसको वोट जो समाज में सुधार के मोती जड़ता है।
अपना मत जरूर दो, क्योकि हर एक वोट से फर्क पड़ता है।”

“सबकी सुनें बात, सबके बारे में जानें,
पर निर्णय लेते वक्त अपने दिल की मानें !”

“सोचो समझो जानों सब बातों को नोट करो,
कौन है सच्चा कौन है अच्छा, फिर जाकर वोट करो।”

“न समझो खुद को कमज़ोर
मतदान में लगाओ पूरा ज़ोर !”

“लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व है,
मतदान करना हम सब का फ़र्ज़ है।”

“आपका वोट है अनमोल, भूल न जाना इसका मोल !”

Voting Awareness Valuable Thoughts

“भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है मतदान इस लोकतंत्र की बुनियाद है।”

“मतदान लोकतंत्र का पर्व है हम सब की भागीदारी इस पर्व की गरिमा बढाती है।”

“मेरा वोट मेरा अधिकार”

“अपने कर्तव्यों से कोई न रूठे, हमारा वोट कभी न छूटे।”

“वोट करें वफादारी से….चयन करें समझदारी से !”

“करें राष्ट्र का जो उत्थान…करें उसी को हम मतदान !”

“यह है आपका राष्ट्रीय त्योहार…जरूर चुनें अच्छी सरकार !”

निवेदन ; इस पोस्ट “मतदाता जागरूकता कोट्स एंड स्लोगन” को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और हर व्यक्ति को मतदान के प्रति प्रेरित करें।

मतदाता जागरूकता के नारे मतदान-स्लोगन matdan per nare ‘Matdan Slogan’

मतदान के प्रति मतदाता को जागरूक करते नारे / स्लोगन

गली गली में यह नारा है,
वोट का अधिकार हमारा है।

जब उम्र अठारह हो पूरी, तो मतदान करना बहुत जरूरी।

अपनी मर्जी की सरकार बनानी है तो जान लो,
वोट देना ही है, यह बात अपने मन में ठान लो।

अपना वोट जरूर डालने जाओ, क्योंकि हर वोट काम में आता है।

देश तभी विकसित होगा जब, शत प्रतिशत मतदान होगा।

किसी से डरो मत, डरने की क्या बात है, निश्चिंत होकर मतदान करें, पुलिस प्रशासन आपके साथ है।

लोगों से क्या डरना, हमें वोट डालने जाना है, भारत देश हमारा है, हमें अपना फ़र्ज़ निभाना है।

सरकार बने मतदान से, इसलिए वोट करो सत्य और ईमान से।

आन बान और शान से, सरकार बने मतदान से।

एक दो और तीन चार, मतदान का करो दृढ़ विचार।

सच्चा योग्य इंसान चुनो, अपने मत से आप चुनो।

ई.वी.एम.में नहीं है खोट, बटन दबाओ लगता वोट।

एक सच्चा मतदाता, कभी न मुँह की खाता।

Election Quote – Voters Voice Quotes In Hindi

“मतदान एक नागरिक का अधिकार नहीं बल्कि संस्कार है।”

“हमें चुनना है उनको जो अपनी पीढ़ी के बारे में नहीं बल्कि देश के भविष्य के बारे में सोचे।”

“मतदान स्वयं के लिए, मतदान दूसरों के लिए, इस देश और इस दुनिया के प्रति हमारी प्रतिबद्धता की अभिव्यक्ति है।”

“बिना वोट देने वाला नागरिक बिना सुरक्षा वाला नागरिक है।”

Vote Quotes in Hindi by Great People 

“हमारे जीवन का अंत उस दिन से शुरू हो जाता है जिस दिन हम महत्वपूर्ण चीजों के बारे में चुप हो जाते हैं।” 
– मार्टिन लूथर किंग जूनियर

“इस देश के प्रत्येक नागरिक को गारंटी दी जानी चाहिए कि उनका वोट मायने रखता है, कि उनका वोट गिना जाता है, और वोटिंग बूथ में, उनके वोट का वजन किसी भी सीईओ, राजनीती के किसी भी सदस्य या किसी भी राष्ट्रपति के बराबर होता है।”
-बारबरा बॉक्सर

“बैलट बुलेट से ज्यादा मजबूत है।”
– अब्राहम लिंकन

“चुनाव लोगों के होते हैं। यह उनका फैसला है। यदि वे आग पर पीठ फेरने का निश्चय करते हैं और अपना पिछवाड़ा जलाते हैं, तो उन्हें बस अपने फफोलों पर बैठना पड़ेगा।
– अब्राहम लिंकन

“लोकतंत्र तब तक सफल नहीं हो सकता जब तक कि अपनी पसंद व्यक्त करने वाले बुद्धिमानी से चुनने के लिए तैयार न हों। इसलिए, लोकतंत्र की वास्तविक सुरक्षा शिक्षा है।”
– फ्रेंकलिन डी. रूजवेल्ट

यह भी पढ़ें ;

स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पर अनमोल विचार

स्वच्छता पर अनमोल विचार

सफलता के लिए ‘असफलता’ है जरूरी !

महापुरुषों के प्रेरणादायक अनमोल विचार

भारतीय सेना की शान में कहे गये अनमोल विचार

आध्यात्मिकता पर 101 सर्वश्रेष्ठ सुविचार

“मतदाता जागरूकता कोट्स एंड स्लोगन | Vote Quotes Slogans Hindi” आपको कितना इंस्पायर्ड किया , मोटिवेट किया कृपया कमेंट कर अवश्य बतायें, आपके किसी भी प्रश्न एवं सुझावों का स्वागत है। शेयर करें, जुड़े रहने की लिए Subscribe करें . धन्यवाद

Hello friends, I am Mukesh, the founder & author of ZindagiWow.Com to know more about me please visit About Me Page.

One Reply to “मतदाता जागरूकता कोट्स एंड स्लोगन | Voting Quotes Slogans In Hindi”

  1. Hello SIr,
    I am planning to create a website on political awareness and campaign I needed some slogans and quotes for the same.
    I surfed many websites on internet I found your content interesting and catchy.
    Can I use your quotes on my website?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *