शहीद भगत सिंह के क्रांतिकारी विचार | Shaheed Bhagat Singh Quotes In Hindi

Shaheed Bhagat Singh Quotes

दोस्तों, आज बात करतें हैं महान स्वतंत्रता सेनानी शहीद भगत सिंह के क्रांतिकारी विचारों की (Shaheed Bhagat Singh Quotes In Hindi). भगत सिंह एक ऐसे  क्रांतिकारी जिनके लिए देश प्रेम से बढ़कर कोई और धर्म नहीं था। 

भगत सिंह कहते थे – “इस कदर वाकिफ है मेरी कलम मेरे जज़्बातों से, अगर मैं इश्क़ लिखना भी चाहूँ तो इंक़लाब लिख जाता हूँ।”  

शहीद भगत सिंह एक ऐसे जोशीले नौजवान जिन्होंने अंग्रेजो को लोहे के चने चववा दिए। सिर्फ 23 साल की उम्र में धरती माँ के इस लाल ने अपने प्राणो का बलिदान दे दिया।  शहीद भगत सिंह के क्रांतिकारी विचार हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। जिनको सुनने के बाद हर हिंदुस्तानी के रगों में देशभक्ति का लहू दौड़ने लगता है। आइये जानते हैं  शहीद भगत सिंह के क्रांतिकारी विचारों को –

Contents

शहीद भगत सिंह के क्रांतिकारी विचार

Shaheed Bhagat Singh Quotes In Hindi

1- “राख का हर एक कण मेरी गर्मी से गतिमान है।  मैं एक ऐसा पागल हूँ जो जेल में भी आजाद हैं। ” – भगत सिंह  Bhagat Singh

2- “प्रेमी, कवि और पागल एक ही चीज़ से बने होते हैं। क्योंकि लोग अक्सर देशप्रेमी को पागल कहते है।” – भगत सिंह  Bhagat Singh

3- “जिंदगी तो अपने  दम पर जी जाती है, दूसरों के कन्धों पर तो जनाजे उठाये जाते है।” – भगत सिंह  Bhagat Singh

4- “वो हर व्यक्ति जो विकास के लिए खड़ा है, उसे हर एक रुढ़िवादी चीज की आलोचना करनी होगी, उसके प्रति अविश्वास करना होगा और  उसे चुनोती देनी होगी।” – भगत सिंह  Bhagat Singh

5- “देशभक्त को अक्सर सभी लोग पागल समझते हैं।” – भगत सिंह  Bhagat Singh

6- “इंसानों को तो मारा जा सकता है, पर उनके विचारों को नहीं।” – भगत सिंह  Bhagat Singh

7- “मैं एक इंसान हूँ। वो हर बात मुझे प्रभावित करती है जो इंसानियत को प्रभावित करे।” – भगत सिंह  Bhagat Singh

8- “निष्ठुर आलोचना और स्वतंत्र विचार यह क्रांतिकारी सोच  के दो अहम् लक्षण हैं।” – भगत सिंह  Bhagat Singh

यह भी पढ़ें –

उम्मीद के बारे में 31 अंतर्दृष्टि कोट्स

शांति देते भगवान बुद्ध के अनमोल वचन

शिव खेड़ा के 51 सफलता दिलाने वाले अनमोल विचार

महान विचार-101 अनमोल वचन हिंदी में

Shaheed Bhagat Singh Quotes In Hindi

9- “स्वतंत्रता हर इंसान का कभी न ख़त्म होने वाला जन्म सिद्ध अधिकार है।” – भगत सिंह  Bhagat Singh

10- “मुझे कभी भी अपनी रक्षा करने की कोई इच्छा नहीं थी, और कभी भी मैंने इसके बारे में गंभीरता से नहीं सोचा।” – भगत सिंह  Bhagat Singh

11- “हमारे देश के सभी राजनैतिक आंदोलनों ने, जो हमारे आधुनिक इतिहास में कोई महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, उस उपलब्धि की आदर्श में कमी थी जिसका उन्होंने उद्देश्य रखा था। क्रांतिकारी आंदोलन कोई अपवाद नहीं है।” – भगत सिंह  Bhagat Singh

12- “क्रांति में अनिवार्य रूप से संघर्ष शामिल नहीं था। यह बम और पिस्तौल का मत नहीं था।” – भगत सिंह  Bhagat Singh

13- “यदि बहरों को सुनना है तो आवाज को बहुत जोरदार होना होगा. जब हमने बम गिराया तो हमारा उद्देश्य किसी को हानि पहुंचना नही था।  हमने अंग्रेजी हुकूमत पर बम गिराया था उन्हें यह आवाज़ सुननी थी कि अंग्रेज़ों को भारत छोड़ना चाहिए और उसे आजाद करना चाहिये।” – भगत सिंह  Bhagat Singh

14- “मेरे सीने में जो जख्म है वो जख्म नहीं फूलो के गुच्छे है, हमें तो पागल ही रहने दो हम पागल ही अच्छे है।” – भगत सिंह  Bhagat Singh

15- “मैं अभी भी किसी भी बचाव की पेशकश के पक्ष में नहीं हूं। यहां तक कि अगर अदालत ने मेरे सह-अभियुक्तों द्वारा बचाव, आदि के बारे में प्रस्तुत की गई याचिका को स्वीकार कर लिया है, तो मैंने अपना बचाव नहीं किया।” – भगत सिंह  Bhagat Singh

Shaheed Bhagat Singh Quotes In Hindi

16- “क्रांति की तलवारें तो सिर्फ विचारों की शान से तेज की जाती हैं।” – भगत सिंह  Bhagat Singh

17- “हमें यह स्पष्ट करना चाहिए कि क्रांति का मतलब केवल उथल-पुथल या एक प्रकार का संघर्ष नहीं है। क्रांति आवश्यक रूप से मौजूदा मामलों (यानी, शासन) के पूर्ण विनाश के बाद नए और बेहतर रूप से अनुकूलित आधार पर समाज के व्यवस्थित पुनर्निर्माण के कार्यक्रम का अर्थ है।” – भगत सिंह  Bhagat Singh

18- “विद्रोह कोई क्रांति नहीं है। यह अंततः उस अंत तक ले जा सकता है।” – भगत सिंह  Bhagat Singh

19- “किसी को ‘क्रांति’ शब्द की व्याख्या शाब्दिक अर्थ में नहीं  की जा सकती , जो लोग इस शब्द का उपयोग या दुरुपयोग करते हैं उनके फायदे के हिसाब से इसे अलग अलग अर्थ और अभिप्राय दिए जाते हैं। ” – भगत सिंह  Bhagat Singh

20- “बुराई इसलिए नहीं बढ़ रही है कि  बुरे लोग बढ़ गए है बल्कि बुराई इसलिए बढ़ रही है क्योंकि बुराई सहन करने वाले लोग बढ़ गये है।” – भगत सिंह  Bhagat Singh

21- “मेरा एक ही धर्म है, और वो है देश की सेवा करना।” – भगत सिंह  Bhagat Singh

(निवेदन : शहीद भगत सिंह के इन क्रांतिकारी विचारों को जरूर शेयर जरूर करें।)

यह भी पढ़ें – देश के प्रति भक्ति में सराबोर शायरी

“Shaheed Bhagat Singh Quotes- शहीद भगत सिंह के क्रांतिकारी  विचारों ने आपको  कितना इंस्पायर्ड किया , मोटिवेट किया कृपया कमेंट कर अवश्य बतायें, आपके किसी भी प्रश्न एवं सुझावों का स्वागत है। शेयर करें, जुड़े रहने की लिए Subscribe करें . धन्यवाद

Hello friends, I am Mukesh, the founder & author of ZindagiWow.Com to know more about me please visit About Me Page.

2 Replies to “शहीद भगत सिंह के क्रांतिकारी विचार | Shaheed Bhagat Singh Quotes In Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *