Business Success Story ~ कर्नल सैंडर्स मोटिवेशनल स्टोरी | बिज़नेस सक्सेस स्टोरी

Business-Success-Story

KFC Business Success Story कर्नल सैंडर्स की एक  Motivational Story हैं, जो निश्चित आपको पूरी तरह से जोश से भर देगी, और आपकी सफलता की लिए प्रेरणा का स्त्रोत बनेगी। Business Success Story ~ कर्नल सैंडर्स मोटिवेशनल स्टोरी | बिज़नेस सक्सेस स्टोरी

जब भी हम अपना कोई Business Start करते  हैं तो सफलता आसानी से नहीं मिल जाती, कई सारे उतार चढ़ाव पार करके हम Success पाते हैं। जब भी कोई समस्या आये तो पीछे हटने के बजाये, उस समस्या का सामना करें, सीख लें और आगे बढ़ें . Successful लोगों की Successful Story हमें Motivate करती हैं।  यह Motivational Story “KFC Business Success Story” यह साबित करती हैं कि कड़ी मेहनत, विश्वाश, जुनून के साथ किसी भी Business Field में सफलता पाई जा सकती है।

KFC के  Founder कर्नल सैंडर्स की कहानी सुनकर ‘ Business Success Story’ हमें यकीन हो जायेगा कि Everything is possible…

Business Success Story ~ कर्नल सैंडर्स मोटिवेशनल स्टोरी | बिज़नेस सक्सेस स्टोरी

आज KFC दुनियाभर में जाना माना नाम बन चुका है, आज Fried Chicken के मामले में KFC का नाम Number One है। KFC यानी Kentucky Fried Chicken के Founder कर्नल हरलैंड सैंडर्स की कहानी बहुत ही संघर्ष से भरी हुई है, उनकी कहानी यह साबित करती है की चाहे कितनी असफलता आयें, जिन्हें सफल होना है वह असफलताओं से हार नहीं मानता और आगे बढ़ता जाता है।

कर्नल हरलैंड सैंडर्स एक ऐसे व्यक्ति थे जो पूरी life संघर्ष करते रहें और 65 वर्ष की उम्र में सफलता ने उनके कदम चूमे। एक बड़े से संघर्ष की बड़ी सी कामियाबी कि कहानी “Motivational Story-KFC कर्नल सैंडर्स Business Success Story ” जो यकीनन आपको Motivate करेगी।

#Business Success Story#

जन्म और जिम्मेदारी Birth and Responsibility

9 सितम्बर, 1890, अमेरिका में कर्नल सैंडर्स का जन्म बहुत गरीब परिवार में हुआ था।  तीन भाई बहिनों में वह सबसे बड़े थे। जब वो सिर्फ 5 वर्ष के थे, उनके Father की Death हो गई।  पूरे परिवार का बोझ उनके सर पर आ गया।  वो छोटे थे और जब उनको कोई काम नहीं मिला तो उनकी माँ एक टमाटो कंपनी में काम करने लगी।

घर का पूरा काम, भाई बहिन की देखभाल और खाना बनाने का जिम्मा सैंडर्स पर आ गया।  उन्हें खाना बनाना बहुत अच्छा लगता था और वो 3 सालों में इसमें निपुण हो गए।

कुछ साल बाद उनकी Mother ने दूसरी शादी कर ली, पर उनके सौतेले पिता इन बच्चो को पसंद नहीं करते थे, और आये दिन किसी न किसी बात पर उन्हें मारते थे।  सैंडर्स बड़े थे तो सबसे ज्यादा अत्याचार उन्हीं के ऊपर होता था।

संगर्ष की शुरुआत Start of struggle

तंग आकर सैंडर्स घर से भाग गए, कई दिन भूखे प्यासे घूमने के बाद एक खेत में काम करने लगे, पर कड़ी मेहनत करने के बाद शायद ही उनका पेट अच्छी तरह से भर पाता।  उन्होंने उस काम  को छोड़ दिया, बहुत सारी Problem आयी, भूखा भी रहना पड़ा।  छोटा मोटा काम करते रहे, वो बहुत मेहनती थे और 11 वर्ष की उम्र में भी जीतोड़ मेहनत करते।

जब वो 15 साल के हुए एक बस में कंडक्टर बन गए, जहा उन्होंने 1 साल काम किया।  16 साल की उम्र में वो अमेरिकन आर्मी में भर्ती हो गए।

जब तो 18 वर्ष के हुए तो उन्होंने जोसेफिन किंग से शादी कर ली, और 19 साल के उम्र में वो पहले बच्चे के पिता बने।

असफलता का दौर Round of failure

यू एस आर्मी में 6 साल काम करने के बाद जब उन्होंने कार्यकाल पूरा किया, उसके बाद 22 वर्ष की उम्र में एक लोहार के यहाँ काम किया।  उसके बाद भी छोटी मोटी नौकरी की पर सफलता नहीं मिली।

सैंडर्स Illinois Central Railroad में Fireman की नौकरी में लग गए।  कुछ वर्षों तक वह अपने परिवार के साथ हँसी ख़ुशी रह रहे थे, पर शायद सैंडर्स और खुशीओं में 36 का अकड़ा था, नौकरी में किसी के झगड़ा हो गया और उन्हें अपनी नौकरी गवानी पड़ी।  आर्थिक तंगी में पत्नी ने भी साथ नहीं दिया और सैंडर्स को छोड़ कर चली गईं।

40 साल की उम्र में उन्होंने ना जाने कितनी ही नौकरी बदली, पर कहीं सफलता नहीं मिली।  इसके बाद कई Business भी किये पर सफल नहीं हुए।

Read Also ; अपने लक्ष्य को कैसे प्राप्त करें 12 तरीके .. How to Goal Achieve In 12 Steps

Restaurant की शुरुआत

सैंडर्स कार्डिन, केंटकी आ गये और एक Service Station खोल दिया, पर वहां भी सफलता नहीं मिली।  उसके बाद उन्होंने Pan Fried Chicken का काम खोला, जिसमें वह माहिर थे। लोगों को उनके हाथों से बना Fried Chicken बेहद पसंद आने लगा। अपनी Recipe पर लगातार काम करते रहे।

11 साल तक मेहनत करने के बाद  उन्होंने अपने 11 हर्ब्स और स्पाइस से युक्त अपनी Pan Fried Chicken की Recipe पूर्ण कर ली।

कर्नल की उपाधि

कड़ी मेहनत और उत्साह के साथ सैंडर्स अपने Pan Fried Chicken के लिए Famous हो गए।  उनका बनाया Fried Chicken केंटकी के Governor को बहुत पसंद आया और उन्होंने 45 वर्ष के सैंडर्स को कर्नल की उपाधि दी।

क़र्ज़ में डूबे

उनका Restaurant फ्लोरिडा जाने वाले रोड पर था, और Restaurant चलने का यह एक बड़ा कारण था, क्योंकि बहुत से यात्री उस मार्ग से गुजरते थे और उनके Restaurant में आते थे।  पर मुसीबत उनका पीछा छोड़ने का नाम ही नहीं ले रही थी। 1950 में जब वो लगभग 65 वर्ष के थे, फ्लोरिडा जाने के लिए एक नये हाई वे कर निर्माण हो गया, इससे सैंडर्स का Restaurant चलना बंद हो गया, क्योंकि लोग उसे नये मार्ग से जाने लगे।

धीरे धीरे वह क़र्ज़ में आ गए।  उन्हें अपना Restaurant बेचना पड़ा। अपना क़र्ज़ चुकाने के बाद उन्हें केवल 105 डॉलर ही बचे।

KFC की शुरुआत

पूरी Life कड़ी मेहनत करने के बाद 65 वर्ष की उम्र में असफलता उन्हें बर्दाश्त नहीं हुई और उन्होंने आत्महत्या करने का मन बना लिया। तभी उन्हें अहसास हुआ की अभी बहुत कुछ करना है।  हिम्मत दिखते हुए अपने Pan Fried Chicken को गली गली बचने लगे जल्द ही उनका काम बढ़ गया।

जल्द ही उन्होंने Kentucky fried chicken (KFC) के नाम से franchise बेचने का इरादा कर लिया।  आज देश विदेश में KFC की कई franchise हैं।  कर्नल सैंडर्स 88 की उम्र में एक कामियाब बिज़नेसमैन बन चुके थे। यह वर्ल्ड का पहला Restaurant Chain था।  आज दुनियाभर में KFC के कई Hotel & Restaurant हैं।

1964 में कर्नल सैंडर्स ने 2 मिलियन डॉलर में KFC को एक अमेरिकन कंपनी को बेच दिया।  16 दिसंबर 1980 को ल्यूकोमिया में कर्नल सैंडर्स का निधन हो गया।  वो आज भी KFC के द्वारा लोगो के दिलों में जिन्दा हैं।

Read Also : 10 साधारण आदतें जिन्हें बदलकर आप अपना जीवन बदल सकते हैं।

मित्रों ! उम्मीद करता हूँ आपको यह पोस्ट “Business Success Story ~ कर्नल सैंडर्स मोटिवेशनल स्टोरी | बिज़नेस सक्सेस स्टोरी” अवश्य पसंद आई होगी . इस कहानी  ने आपको कितना मोटिवेट किया कृपया कमेंट के माध्यम से अवश्य बतायें, आपके किसी भी प्रश्न एवं सुझावों का स्वागत है। कृपया Share करें  और  जुड़े रहने की लिए Subscribe करें. धन्यवाद

यदि आप ज़िन्दगी से जुड़ी किसी भी बात के बारे में, किसी भी प्रॉब्लम के बारे में कुछ जानना चाहते हैं तो कृपया कमेंट करके बतायें मैं उस बारे में आर्टिकल जरूर लिखूंगा।

यदि आप इस ब्लॉग पर हिंदी में अपना कोई आर्टिकल कोई कहानी, जीवनी, या जो भी जानकारी देना चाहते है तो कृपया अपनी एक फोटो के साथ E-mail करें. Id है – ‘[email protected]’ पसंद आने पर आपके नाम और आपकी फोटो के साथ प्रकाशित की जाएगी। धन्यवाद

Hello friends, I am Mukesh, the founder & author of ZindagiWow.Com to know more about me please visit About Me Page.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *