अलीबाबा ग्रुप के फाउंडर जैक मा की सफलता का रहस्य | Alibaba Founder Jack Ma Success Secrets

Jack Ma Success Secrets

Alibaba Founder Jack Ma Success Secrets & Story – एक असली Winner की पहचान यही है की हर Problem में वो और ज्यादा Strong हो  जाता है. सफलता और असफतला हमारी लाइफ का एक हिस्सा है, यह सिर्फ नज़रिये की बात है कि हम सिर्फ असफलताओं का रोना रोते है या सफलता के पुरुस्कार के बारे में सोचते हैं।

Alibaba Founder Jack Ma Success Secrets

Alibaba Group के Founder और चीन के सबसे धनी व्यक्ति  ‘Jack Ma’ ने अपनी Life में न जाने कितनी ही असफलताओं का सामना किया न जाने कितने Rejection देखें पर Jack Ma एक ऐसे व्यक्ति थे जिनकी Dictionary में हार नाम का शब्द नहीं था। यह उनका अपने आप पर भरोसा था, एक ज़िद्द थी कि कुछ पाना है, जूनून था की कुछ करना है, या यह कहना ज्यादा सही होगा की जीतने का पागलपन था.

जैक मा सैकड़ों बार असफल हुए इसके बाबजूत ऐसा क्या गुण था, ऐसी क्या Quality थी कि चीन के एक छोटे से गाँव से निकलकर, उनकी गिनती दुनिया के सबसे धनी और सफल व्यक्तियों में हो गई।

 

Education

जैक मा की शुरू से ही पढ़ाई लिखाई में कोई विशेष रूचि नहीं थी, इसलिए 4th में दो बार और 8th में 3 बार फैल हुए और जैसे-तैसे ग्रैजुएशन कम्पलीट की।  गणित में तो अच्छे खासे कमजोर थे।  एक बार तो गणित के पेपर में उन्हें 120 में से सिर्फ 1 नंबर मिला।  आज वो इतने बड़े Entrepreneur हैं फिर भी हिसाब किताब  में उनकी कोई विशेष रूचि नहीं रहती।

जैक मा ने इस बात को साबित कर दिया कि पढाई लिखाई भी कोई मायने नहीं रखती जब सफल होने का जूनून आपमें हो।  पढाई लिखाई आपकी सफलता में मददगार साबित हो सकती है पर अगर सफल होने का जोश बड़ा हो तो पढाई लिखाई का न होना भी बाधा नहीं बनता।

ck Ma Success Secrets

Physical Personality

जैक मा शरीर के दुबले पतले हैं।  पुलिस में भर्ती होना चाहते थे पर उनकी शारारिक क्षमता ने उनको इस बात की इज़ाज़त नहीं दी, और वहां से इनको Rejection मिली। जैक मा की वाइफ जैंग यिंग ने एक इंटरव्यू में कहा था  ‘जैक शायद हैंडसम नहीं है, लेकिन मुझे उनसे इसलिए प्यार हो गया, क्योंकि वे ऐसे बहुत से काम कर सकते हैं जो कि हैंडसम पुरुष भी नहीं कर सकता।

अगर आप सफल होना चाहते हैं तो शरीर की मज़बूती से ज्यादा आपके हौंसले मज़बूत होने चाहियें।

Jack Ma Success Secrets

Interest in English Speaking

बचपन से ही जैक मा की रुचि इंग्लिश बोलने में थी पर चीन में न तो इंग्लिश सीखना लोग ज़रूरी समझते थे और न ही इसके जरूरत समझते थे. पर जैक बहुत जुनूनी थे, एक बार जो ठान लिया कि इंग्लिश सीखनी है तो सीखनी है, बस फिर क्या था बन गए टूरिस्ट गाइड।  विदेशियों को घुमाते थे और कहते थे ‘पैसे नहीं चाहियें, इंग्लिश सिखाइये’। धीरे धीरे जैक इंग्लिश में परफेक्ट हो गये। इसके लिए वो पूरे 8 साल टूरिज़्म गाइड के रूप में काम करते रहे.

 

Many Rejections – Many Failure

शुरआती दिनों में एक नौकरी पाने के लिए उन्हें कई दरवाज़े खटखटाने पड़े पर हर जगह रिजेक्शन मिला।  न जाने कितने इंटरव्यू पर फेल। एक टीवी इंटरव्यू के दौरान जैक मा ने कहा “KFC कंपनी ने चीन में अपनी ब्रांच खोलने के लिए आयी तो जॉब पाने के लिए 24 लोगों ने इंटरव्यू दिया, जिसमे से 23 लोग जॉब पर रख लिए गए, एक व्यक्ति को यह कहकर  रिजेक्ट कर दिया कि आप इसके काबिल नहीं हैं वो व्यक्ति मैं था। “

इंग्लिश में परफेक्ट थे इसलिए इंग्लिश ट्रांसलेटर का काम स्टार्ट किया और पहली बार 1995 में अमेरिका जाने का मौका मिला।  पहली बार इंटरनेट देखा और बीयर (भालू) टाइप किया. उनके सामने कई देशों के बीयर ऑप्शन दिखे लेकिन चाइनीज बीयर नहीं दिखा. जैक को इस बात पर एक बड़ा अवसर दिखाई दिया और वापस चाइना आकर कई लोगों से इस बारे में बात की पर सब लोगों ने इनका मज़ाक  उड़ाया और उनके इस आईडिया को बकवास बताया।

जो भी पैसे उन्होंने जोड़ रखे थे उससे China yellow pages की शुरुआत की पर Fund की कमी के कारण जल्द ही उसे बंद करना पड़ा

Jack Ma Success Secrets

The Beginning Of Success

जैक मा ने दुवारा से नौकरी करना शुरू किया पर अपने इनरनेट वाले आईडिया को नहीं छोड़ा और रिसर्च करते रहे  कि क्या हो सकता है. बैंक से 3000 डॉलर के लोन के लिए अप्लाई किया, 3 महीने चक्कर लगाने के बाद भी उनका लोन रिजेक्ट हो गया. बहुत कोशिश की कि कोई इन्वेस्टर मिल जाये पर सभी ने इन्वेस्ट करने से इंकार कर दिया।  लकिन जिद्दी आदमी 4 साल तक ऐसे लोगों को ढूंढता रहा जो पैसा लगा सकें।  1997 में जैक ने अपने ऐसे 18 दोस्त बनायें जिन्होंने मिलकर 50,000 डॉलर के साथ अलीबाबा डॉट कॉम की शुरुआत की और आज सफलता उनके कदम चूम रही है। 

जैक मा की सफलता का राज़ था उनका जोश, नजरिया, अवसर को पहचानने का गुण और निरन्तरता। आप रुके नहीं पूरे जोश, विश्वाश और निरंतरता के साथ अपने कार्य में लगे रहें, आप निश्चित सफल होंगे। और यही जैक मा की सफलता का राज़ है।  सफलता भाग्य से नहीं कर्म से मिलती है।

Also Read ;

भगवान श्री कृष्ण द्वारा सफलता के 12 महान रहस्य – Great Success Secrets By Lord Krishna

गूगल सीईओ सुंदर पिचाई द्वारा सफलता के नियम ~ Sundar Pichai Success Rules

बिल गेट्स द्वारा सफलता के 10 नियम | Bill Gates Success Rules In Hindi

यह पोस्ट “अलीबाबा ग्रुप के फाउंडर जैक मा की सफलता का रहस्य | Alibaba Founder Jack Ma Success Story” आपको कैसी लगी , कृपया कमेंट कर अवश्य बतायें, आपके किसी भी प्रश्न एवं सुझावों का स्वागत है। जुड़े रहने की लिए Subscribe करें . धन्यवाद

Hello friends, I am Mukesh, the founder & author of ZindagiWow.Com to know more about me please visit About Me Page.

One Reply to “अलीबाबा ग्रुप के फाउंडर जैक मा की सफलता का रहस्य | Alibaba Founder Jack Ma Success Secrets”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *