सॉफ्ट स्किल्स कैसे इम्प्रूव करें ~ How to Improve Soft Skills In Hindi

Soft Skills Improve Hindi

Soft Skills Improve के द्वारा आप लाइफ में बहुत ऊंचाइयों तक जा सकते हैं। चाहें आप जॉब करते हों, बिज़नेस करते हों, किसी भी फील्ड में हों, केवल डिग्री के द्वारा आप उन ऊँचाइयों तक नहीं पहुँच सकते जहाँ आप पहुँचना चाहते हैं। इसके लिए सॉफ्ट स्किल्स का होना बहुत ज़रूरी हैं।

Contents

सॉफ्ट स्किल्स कैसे इम्प्रूव करें ~ Improve Soft Skills In Hindi 

किसी भी Field में Success के लिए जरूरी है, इसको एक Example द्वारा समझते हैं –

अमित और संदीप दोनों अच्छे दोस्त हैं, एक साथ Education Complete की , दोनों ने एक ही Company में Job के लिए Apply किया, और दोनों की एक ही Company  में Job लग गई।

अब आप बता सकते हैं की अमित और संदीप दोनों में से कौन उस कम्पनी में Promote होता गया, यानि किसने Company में ज़्यादा Success प्राप्त करता गया ?  चलिए इसके लिए दोनों के बारे में थोड़ा और जान लेते हैं।

अमित अपने काम में बहुत ही Technical और दक्ष है, वो अपने काम के हर पहलू को अच्छी तरह जनता है, पर उसका Behavior थोड़ा फीका है, हलाकि वो अपने काम में 100% देता है पर ज्यादातर लोग उसके व्यवहार से नाखुश रहते हैं। वो अपने जूनियर पर ज्यादा ही गुस्सा कर जाता है जब कोई काम उसके हिसाब से नहीं होता।

संदीप भी अपने काम में माहिर है पर अमित जितना नहीं पर लोग उसके Behavior की उसके बात करने की तारीफ करते हैं, किससे कैसे काम निकलवाना है वो बहुत अच्छे से जनता है।  पाने जूनियर की गलती  होने पर वो उन्हें एक दोस्त की तरह समझाता है।

अब आप बतायें आने वाले समय में कौन ज्यादा Success प्राप्त करता जायेगा? जी हाँ संदीप, क्योंकि Technical Skills से बहुत ज्यादा Important है Soft Skills यानि व्यवहार कौशल। Soft Skills Improve करके हम सफलता की सीढ़ियों पर चढ़ते हैं।

Importance of Soft Skills Improve… सॉफ्ट कौशल का महत्व (Improve Soft Skills In Hindi)

आपकी निजी ज़िन्दगी हो, सामाजिक ज़िन्दगी हो यां आपका Career, कहीं भी Soft Skills आपके हाँथ में एक ऐसी Key है जिससे आप सफलता का ताला खोल सकते हैं। Soft Skills एक  ऐसी कला है जो अगर जन्मजात है तो इसको बढ़ाया जा सकता है और यदि नहीं है तो सीखा जा सकता है।

Soft Skills Improve Tips 

Soft Skills एक Art है, जिसे बौलने के तरीके से, अपनी समझ, दूसरों  समझाने, आपको आचरण आदि से व्यक्त किया जाता है।

सॉफ्ट कौशल का प्रकार Type of Soft Skills

1. वार्तालाप का हुनर Communication Skill (Improve Soft Skills In Hindi)

Soft Skills का यह गुण सबसे ज्यादा Important है, यां कहें तो बाकि सभी Skills इसी पर Depend हैं।  बातों के प्रभाव से आप एक अच्छे वक्ता बनते हैं, आप अपनी बात बेहतर तरीके से रख सकते हैं, और अपने बोलने के तरीकों से किसी को भी Impress कर सकते हैं।

वार्तालाप का हुनर Communication Skill कैसे बनायें जानने के लिए यहाँ Click करें 

2. नेतृत्व कौशल Leadership Skills (Improve Soft Skills In Hindi)

Soft Skills के इस Skill में आप एक अच्छी Team Manage कर सकते हैं।  आप Confident होते हैं और लोगों में Confident भर सकते हैं।  Leadership Skills के द्वारा लोग आप पर  विश्वाश करते हैं, आपकी बात मानते हैं और आप में वो गुण होता है कि आप लोगों को जोड़ सकते हैं एक बेहतर टीम बना सकते हैं और आगे बढ़ते हैं।

नेतृत्व कौशल (Leadership Skills) कैसे बनायें जानने के लिए यहाँ Click करें 

3. समस्या को सुलझाने का कौशल Problem Solving Skills (Improve Soft Skills In Hindi)

यह Soft Skills का वो गुण है किसी भी समस्या को अपनी समझ के द्वारा आसानी से सोल्व कर देते हैं। कपडे के एक शोरूम में एक महिला ग्राहक काफी गुस्से से Enter हुई, हालाँकि वो इस Shop की एक अच्छी कस्टमर थी पर वो अपने उस कोट के कारण गुस्से में थी जिसे उसने 1 दिन पहले ख़रीदा था जब यहाँ Sale लगी थी, कारण था उस कोट में  छेद  था , जो शायद उस महिला ने पहले नहीं देखा था।

उस महिला ने गुस्से से वहां कार्यरत उस कर्मचारी से कहा कि ये कोट यां तो बदले या फिर उसके पैसे वापस दे। परन्तु उस कर्मचारी ने साफ कह दिया कि यहाँ साफ लिखा है कि Sale की कोई चीज़ न तो बदली जायगी और न ही वापस होगी। यह सुनकर उस महिला का गुस्सा और भड़क गया।  हालाँकि उस कर्मचारी का कहना भी ठीक था पर उसके कहने का तरीका ठीक नहीं था, उसने उस प्रॉब्लम से बचने के लिए दो टूक जबाब से अपनी बात कह दी, ये सुनने के बाद वो महिला ग्राहक  कहते हुए चल दी कि वो यहाँ कभी नहीं आएगी। वो महिला इस दुकान की अच्छी Customer थी।

उस शोरूम का Manager बहुत समझदार था और Problem Solving Skills में माहिर था, जब उसने उस महिला को बहार जाते देखा और सब सब जानने के बाद Manager ने बहुत ही Respectfully मुस्कुराते हुए चहेरे से कहा Madam अंदर आइये,  आप सही कह रही हैं, इसमें छेद है और इसके लिए और अपने Staff के व्यव्हार के लिए आपसे क्षमा मांगता हूँ। मैं इसे बदल तो नहीं सकता, क्योंकि Sale का सभी Stock ख़त्म हो  गया है, यह मेरी मज़बूरी है, जिसे आप समझती होंगी, आप कहें तो मैं इसे रफू करा सकता हूँ।

तो Manager ने बहुत ही आसानी से उस Problem को Solve कर दिया और एक अच्छे Customer को टूटने से भी बचाया।

समस्या को सुलझाने का कौशल Problem Solving Skills  कैसे बनायें जानने के लिए यहाँ Click करें 

4. समय प्रबंधी कौशल Time Management Skills

यह Soft Skills का बहुत Compulsory Part है। जिसमे यह हुनर होता है वो समय की ताकत को जनता है, हर काम समय पर और सही समय पर करना वो जनता है। चाहें आप एक अच्छे Speaker हों या आपमें Leadership का गुण हों, परन्तु Time Management Skills नहीं है तो ये सब अधूरे हैं।

समय प्रबंधी कौशल Time Management Skills  कैसे बनायें जानने के लिए यहाँ Click करें 

5. अलग ढंग से सोचने का कौशल Out of the Box Thinking Skills

वही सफल होता है जिसमे अलग ढंग से सोचने का कौशल है Out of the Box Thinking Skills वो गुण है जिसमे निपुण व्यक्ति हर काम को अगल ढग से करता है, ऐसा व्यक्ति साधारण से काम को खास बना देता है।

तो दोस्तों Soft Skills के जितने ज्यादा से ज्यादा गुण जिस व्यक्ति में होते हैं वो उतना ही सफल होता है। 

यह भी पढ़ें –

दृण इच्छाशक्ति (Will Power) क्या है और इच्छा शक्ति कैसे बढ़ाएं ?

नकारात्मक विचारों से छुटकारा कैसे पायें ?

सफलता का दुश्मन है कम्फर्ट जोन !

सकारात्मक मनोवृत्ति के साथ किसी भी चुनौती का सामना।

क्या कारण है बार बार असफल होने का ?

दोस्तों उम्मीद करता हूँ यह आर्टिकल “’सॉफ्ट स्किल्स कैसे इम्प्रूव करें ~ How to Improve Soft Skills In Hindi” आपको पसंद आया होगा। Please Comment के द्वारा बतायें। आपके किसी भी प्रश्न एवं सुझावों का स्वागत है।कृपया Share करें और जुड़े रहने की लिए Subscribe जरूर करें. धन्यवाद

यदि आप ज़िन्दगी से जुड़ी किसी भी बात के बारे में, किसी भी प्रॉब्लम के बारे में कुछ जानना चाहते हैं तो कृपया कमेंट करके बतायें मैं उस बारे में आर्टिकल जरूर लिखूंगा।

यदि आप इस ब्लॉग पर हिंदी में अपना कोई आर्टिकल या जो भी जानकारी देना चाहते है तो कृपया अपनी एक फोटो के साथ E-mail करें. Id है – ‘[email protected]’ पसंद आने पर आपके नाम और आपकी फोटो के साथ प्रकाशित की जाएगी। धन्यवाद

Hello friends, I am Mukesh, the founder & author of ZindagiWow.Com to know more about me please visit About Me Page.

7 Replies to “सॉफ्ट स्किल्स कैसे इम्प्रूव करें ~ How to Improve Soft Skills In Hindi

  1. मै एक ट्रैनर हूं मै अपने ट्रेनी कों समाज से थोड़ा हटकर ट्रेंड करना चाहता हूं।
    हो सके तो आप सॉफ्ट स्किल के बारे में विस्तार से कम कम से 20 हेडिंग पब्लिश करो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *