कैसे एक विजेता की तरह सोचें ? How to Think Like A Winner

Think Like A Winner

जो आप सोच सकते हैं वो आप कर सकते हैं और जो आप कर सकते हैं वो आप सोच भी नहीं सकते, बस अपने अंदर एक विजेता को खोजिये। इसमें कोई रहस्य नहीं है की आपकी सोच ही आपकी हार जा जीत का कारण होती है। पर कैसे एक विजेता की तरह सोचें ? How to Think Like A Winner ? आइये जानते हैं।

एक ही सिचुएशन में दो तरह के लोग होते हैं एक रिकॉर्ड तोड़ देता है वहीं दूसरा खुद टूट जाता है। जिसकी सोच निराशावादी होती है उसे हर मौका कठियानी नज़र आता है वही एक आशावादी व्यक्ति को हर कठनाई में एक मौका नज़र आता है। विजेता बनना कोई मुश्किल नहीं क्योंकि हर व्यक्ति में एक विजेता होता है। बस मुश्किल यही है की हर कोई अपने अंदर उस विजेता को खोज नहीं पाता है।

आइये जानते हैं उन तरीको को जिन्हें अपनाकर आप एक विजेता की तरह सोचना शुरू कर देंगे ( Think Like A Winner ) और एक शानदार जीत हांसिल करेंगे।

Contents

एक सोच और उस पर फोकस –

विजेता बनने के लिए आपको एक सोच की जरूरत है। आपकी सोच ही आपकी सफलता का प्रमुख घटक है। लेकिन केवल सोचने से कुछ नहीं होगा। अगर विजेता बनना है तो उस पर फोकस भी करना होगा। आपको एक लक्ष्य पर सोचने और उस पर फोकस करने की जरूरत है। तो सबसे पहले पॉजिटिव सोचना शुरू कीजिये ( Think Like A Winner)  उसके बाद अपने लक्ष्य पर फोकस कीजिये। उसके बाद आप एक विजेता की तरह सोचना शुर कर देंगें और अपने लक्ष्य को हांसिल कर लेंगे।

विश्वास कीजिये कुछ भी असंभव नहीं –

एक विजेता वही है जिसके लिए कुछ भी असंभव नहीं। किसी भी क्षेत्र में कोई भी  सफल व्यक्ति वहां इसलिए है क्योंकि  वो एक विजेता है और उसे विश्वास था की यह संभव है। वही दूसरे व्यक्ति के लिए यह असंभव हैं क्योंकि उसे विश्वास था की यह असंभव हैं और वो वहां नहीं है।

यह विश्वास आपके अंदर से आना चाहियें। चाहें पूरी दुनियां आपसे कहे ‘यह नहीं हो सकता’, फिर भी आपको पूरा विश्वास है यह संभव है और मैं साबित करके रहूँगा। तो क्या यह सोच एक विजेता वाली नहीं है। आपको उन लोगों को चुनौती देनी होती है जो मानते हैं कि नहीं हो  सकता।

बहुत  सी ऐसी चीज़े है जो पहले असंभव लगती थीं पर वो व्यक्ति जिनको मालूम था की कुछ भी असंभव नहीं। उन्होंने उस असंभव को संभव कर दिखाया। वो कोई देविये शक्ति नहीं बल्कि हमारी तरह ही एक इंसान हैं। जिनकी सोच ने उन्हें एक विजेता बनाया। यदि आपको एक विजेता बनाना है तो विश्वास करना होगा कि  कुछ भी असंभव नहीं।  आप यह कहानी जरूर पढ़ें – असंभव को संभव करने की कहानी | Nick Vujicic Success Story

एक प्लान बनाकर चलिये –

आप मेहनत कीजिये, अपने ऊपर विश्वास रखिये उसके साथ एक योजना बनाकर भी चलिए। एक विजेता हमेशा एक प्लान बनाकर चलता है जब तक वो अपने लक्ष्य को पा नहीं लेता। यह प्लान लचीला होता है यानि परिश्थितिओं के हिसाब से प्लान को बदलता भी पड़ता है।

हमेशा सीखते रहें –

हर दिन एक नया दिन और हर दिन कुछ नया सीखना। एक विजेता अपने लक्ष्य को पाने के लिए उससे सम्बंधित कौशल सीखता रहता है। जो आपको उंचाईओं तक पहुंचाने की लिए जरूरी है।  नए कौशल सीखना आपके दिमाग को सक्रिय रखता है।  यानि हर विजेता अपने आप को Update करता रहता है। यही आपको एक विजेता बनना है तो हमेशा नए स्किल्स सीखते रहें।

अपनी कमज़ोरियों को पहचानना और दूर करना –

हर विजेता अपनी कमी को जानता है और स्वीकार करता है। जिन कमियों को वो दूर कर सकता है उन्हें दूर करके ही रहता है। यही आपको एक विजेता बनना है तो आपको अपनी कमजोरियों को पहचानता होगा, स्वीकार करना होगा और उन्हने दूर करना होगा।

हार के बाद जीत –

एक विजेता जनता है की जितना बड़ा लक्ष्य उतनी ही बड़ी असफलताएं और वो उसके लिए तैयार रहता है। एक विजेता बार बार गिरता है और बार बार उठता है, और हर बार उठ कर कहता है मैं जीतूंगा। एक विजेता जानता  है की कितनी ही बाधाएं आयें लेकिन एक दिन तो मैं ही जीतूंगा। यदि आपको एक विजेता बनना है तो हार से मत घवराइयें बल्कि विश्वास कीजिये की एक दिन आप जीतेंगे।

विपरीत परिस्थितियों का सामना –

जब एक विजेता अपने सपने को पूरा करने के लिए प्रयास करता हैं तो ना जाने कितनी ही विपरीत परिस्थितियां आती हैं पर एक विजेता उन विपरीत परिस्थितयों का सामना करते करते मज़बूत होता जाता हैं। यदि आपको एक विजेता बनना है तो विपरीत परिस्थिति का सामना करें तभी सही मायने में आप  जीत के हक़दार होंगे।

कम्फर्ट जोन से बाहर निकलता –

आपने अपने चारों और एक दीवार बना रखी है जिसे कम्फर्ट जोन कहते हैं। आप अपने आप को उस दीवार में सुरक्षित महसूस करते हैं , लेकिन यदि आपको एक विजेता बनना हैं तो उस दिवार को तोडना होगा। टिम डेनिंग का कहना है – “विजेता हर दिन कुछ ऐसा करने में समय बिताते हैं जो उन्हें असहज करता है क्योंकि उन्हें पता है कि विकास कहाँ से आता है। ” यह भी पढ़ें – सफलता का दुश्मन है कम्फर्ट जोन ! How to Kill Comfort Zone

सपनो में जीना आसान है पर उन्हें वास्तविकता का रूप देना आसान नहीं है। लेकिन ऊपर जो तरीके दिये हैं उन्हें अपनाकर आप एक विजेता की तरह न सिर्फ सोच पायेगे बल्कि अपने सपनो को हांसिल भी कर पायेंगे। You will think like a winner and get success

दोस्तों उम्मीद करता हूँ यह आर्टिकल “’कैसे एक विजेता की तरह सोचें ? How to Think Like A Winner” आपको पसंद आया होगा। Please Comment के द्वारा बतायें। आपके किसी भी प्रश्न एवं सुझावों का स्वागत है।कृपया Share करें और जुड़े रहने की लिए Subscribe जरूर करें. धन्यवाद

Hello friends, I am Mukesh, the founder & author of ZindagiWow.Com to know more about me please visit About Me Page.

One Reply to “कैसे एक विजेता की तरह सोचें ? How to Think Like A Winner”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *