आपको कौन रोक रहा है ? Hindi Motivational Story on Positivity

Motivational Story on Positivity

Inspiring Short Storie Positive Attitud,True Motivational Storie,Positive Attitude Storie In Real Life, Hindi Motivational Story on Positivity सकारात्मकता पर मोटिवेशनल कहानी “आपको कौन रोक रहा है. “The Motivational Story on Positivity” Who is stopping you”

प जब भी अपना Aim निर्धारित करतें हैं तो वो Aim क्यों पूरा नहीं होता, आपको कौन रोक रहा है? कुछ लोग Successful हो जाते हैं और कुछ लोग Unsuccessful ! क्योँ? आप सक्षम हैं, आप अपने लक्ष्य के विषय में ज्ञान रखते हैं और उसके प्रति Excited हैं, फिर क्या Reason है जो आप Successful नहीं हो पाते।

मित्रों, आप जो भी काम करने जाते हैं या जो भी आपका लक्ष्य होता है, तो सबसे ज्यादा सामना आपको नकारात्मक शब्दों का करना होता है जैसे – तुम ये क्यों कर रहे हो, इतना आसान नहीं है यह, ऐसा कोई नहीं करता, हमको नहीं लगता की तुम कर पाओगे इत्यादि।

जिसको अपने ऊपर दृण विश्वाश होता है वो इन नकारात्मक बातों को भी सकारात्मक नज़रिये से लेता है और दूसरी ओर जो इन बातों से प्रभावित होता है, दृण विश्वाश की कमी के कारण भय से लक्ष्य को त्याग देता है, और असफल हो जाता है.

ये भी पढ़ें : अगर सफल होंना चाहते हैं तो ऐसे जियें

आपने नेपोलियन बोनापार्ट का नाम सुना होगा, नेपोलियन बोनापार्ट फ्रांस के एक शक्तिशाली योद्धा थे. एक बार बहुत ही महत्वपूर्ण युद्ध के लिए उन्हें आल्पस पर्वत पार करना था, आल्पस पर्वत को पार करना वास्तव में कठिन था, ऐसा सभी सैनिकों ने सुन रखा था, इस कारण उनकी सेना भी काफी घवराई हुई थी पर नेपोलियन अपने इरादे में अड़िग थे, और उन्होंने अपने सैनिकों को आदेश दिया कि हम आल्पस पर्वत पार करेंगे.

तीन दिन चलने के बाद काफी विशाल और बादलों को छूता हुआ आल्पस पर्वत दिखाई दिया, सैनिक घवरा गए, पर अपने सेनापति के आदेश को तो मानना ही था। उधर पास में ही एक बुजुर्ग औरत बैठी थी. जब उसने देखा की वो लोग इस पर्वत पर चढ़ने जा रहे हैं तो वो नेपोलियन के पास आई और बोली “क्या तुम्हें मालूम भी है की तुम मौत के मुँह में जा रहे हो, ये पर्वत इतना विशाल है की इसको पार करना असंभव है, अगर तुमको ये लगता है कि तुम इसे पार कर लोगे तो तुम मुर्ख हो, जो भी गया वो वापस नहीं आया. अगर तुम अपनी ज़िन्दगी से प्यार करते हो तो वापस चले जाओ.

सभी सैनिक ये सुनकर घवरा गए और शायद नेपोलियन को भी ये सुनकर घवराना चाहियें था, और वापस लोट जाना चाहियें था, जो शायद हर असफल व्यक्ति करता है. लेकिन नेपोलियन न भयभीत हुए और न हीं नाराज़ ! बल्कि बुजुर्ग औरत से बोले कि आपने मेरा उत्साह और बढ़ा दिया है. अपने मुझे और ज्यादा प्रेरित कर दिया है, अगर में जिन्दा वापस आया तो आप मेरी जय-जयकार करना, और अपना हीरे का हार उतारकर उस बुजुर्ग औरत को दे दिया।

दोस्तों, नेपोलियन को कौन रोक रहा था, उस बुजुर्ग औरत के नकारात्मक विचार जो सच थे पर नेपोलियन ने इसे भी सकारात्मकता के रूप में लिया और दृढ़ विश्वाश के साथ न सिर्फ पर्वत को पार किया वरन उस युद्ध को भी जीता, और इस युद्ध की जीत के साथ अपना नाम इतिहास के महान योद्धाओं में अंकित कर लिया। (About to “Napoléon Bonaparte” Click Here)

दोस्तों, आप चाहें यां ना चाहें, नकारात्मक बातों का सामना आपको करना पड़ेगा, पर जो अपने लक्ष्य पर अड़िग रहता है, वो इन नकारात्मक बातों को भी सकरात्मक दृस्टि से देखता है.दोस्तों, याद रखना “जो बहार की सुनता है, वो बिखर जाता है, और जो अपने अंदर की सुनता है, वो सवर जाता है।

यह भी पढ़ें –

तीन कहानियाँ जो आपकी सोच बदल देगी! Short Motivational Story In Hindi

जीवन संघर्ष | Motivational Story In Hindi For Life Struggle

बिना सोचे समझे फैसला लेने का परिणाम | Inspirational Hindi Story About Wrong Decision

आपने क्या देखा ? Inspirational Story for Success Lesson In Hindi

हॉस्पिटल की खिड़की | Inspirational and Motivational Story In Hindi

सम्राट का बीज~प्रेरणादायक हिंदी कहानी~Inspirational Hindi Story for Success

ईर्ष्या और सफलता ~ Inspiring Hindi Story

मित्रों ! उम्मीद करता हूँ “आपको कौन रोक रहा है ? Hindi Motivational Story on Positivity” आपको अवश्य पसंद आई होगी और आपको कितना मोटिवेट किया कृपया कमेंट के माध्यम से अवश्य बतायें, आपके किसी भी प्रश्न एवं सुझावों का स्वागत है। कृपया Share करें  और  जुड़े रहने की लिए Subscribe करें. धन्यवाद

यदि आप किसी भी बात के बारे में, किसी भी प्रॉब्लम के बारे में कुछ जानना चाहते हैं तो कृपया कमेंट करके बतायें मैं उस बारे में आर्टिकल जरूर लिखूंगा।

यदि आप इस ब्लॉग पर हिंदी में अपना कोई आर्टिकल या जो भी जानकारी देना चाहते है तो कृपया अपनी एक फोटो के साथ E-mail करें. Id है – ‘[email protected]’ पसंद आने पर आपके नाम और आपकी फोटो के साथ प्रकाशित की जाएगी। धन्यवाद

 

Hello friends, I am Mukesh, the founder & author of ZindagiWow.Com to know more about me please visit About Me Page.

2 Replies to “आपको कौन रोक रहा है ? Hindi Motivational Story on Positivity

    1. कमेंट के लिए धन्यवाद ! आप वेबसाइट को सब्सक्राइब कर लें। मैं समय समय पर मोटिवेशनल स्टोरी और आर्टिकल अपलोड करता हूँ। जल्द ही एक मोटिवेशनल स्टोरी अपलोड करूँगा !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *