गौर गोपाल दास के प्रेरणादायक विचार | Gaur Gopal Prabhu

Gaur Gopal Das Quotes

Gaur Gopal Das Inspiring Hindi Quotes : गौर गोपाल दास आज National और International Level पर जाना पहचाना नाम हैं।  यह एक Famous सन्यासी (Monk) हैं. गौर गोपाल दास International Society ; International Society for Krishna Consciousness (ISKCON) मुंबई से सन्यासी हैं.

सन्यासी शब्द सुनकर आप उनके व्यक्तित्व का आकलन न करें. वह है तो सन्यासी पर बहुत Practical और Cheerful हैं. अपनी बातों से वह लोगों को ज्ञान तो देते हैं पर लोगों का अपने प्रवचन से इंटरटेन करते हुए मोटीवेट करते हैं, उनके प्रवचनों में बहुत गहरा ज्ञान छुपा होता है, एक बहुत बड़ी सीख होती है, जिसको वह लोगों के दिलों में बहुत ही सरलता से उतार देते हैं।

गौर गोपाल दास जिस तरह से वो बात करते हैं यां प्रवचन देते हैं उनका तरीका अद्भुत होता है. वो ज़िन्दगी से जुड़ी ऐसी बातें बताते हैं, जो लोगों का ज़िन्दगी के प्रति नजरिया बदलने में मदद करती है. गौर गोपाल दास एक ऐसे Monk हैं जो ज्ञान के साथ लोगों के चेहरे पर मुस्कान भी लाते हैं.

आइये जानते हैं गौर गोपाल दास के कुछ प्रेरणादायक विचारों को –

Contents

 Gaur Gopal Das Inspiring Quotes in Hindi

कुछ लोगों का जीवन आइसक्रीम की तरह होता है, जो सोचते हैं पिघलते पिघलते मौज कर ली जाये. ऐसे लोग स्वार्थी होते हैं. दूसरी तरफ वह लोग हैं जिनका जीवन मोमबत्ती की तरह होता है. मोमबत्ती भी पिघलती है पर जाते जाते लोगों के जीवन में उजाला करती है. – Gaur Gopal Das / गौर गोपाल दास

 

जब तक मनुष्य दूसरे की समृद्धि देखकर जलता रहेगा, वो कभी भी सुख और शांति का अनुभव नहीं कर सकता. – Gaur Gopal Das / गौर गोपाल दास

 

हम जीवन में कितना ऊपर उठेंगे, आगे बढ़ेंगे, यह हमारे रूप पर, हमारे सौन्दर्य पर, हमारी छमताओं पर, हमारी योग्यताओं पर निर्भर नहीं होता.  यह निर्भर होता है हमारे मनोबल पर, हमारी धारणाओं पर, हमारे Attitude पर. – Gaur Gopal Das / गौर गोपाल दास

 

केवल अपने व्यक्तित्व पर ध्यान मत दीजिये, एक अच्छा व्यक्ति बनने पर ध्यान दीजिये. – Gaur Gopal Das / गौर गोपाल दास

 

यदि गंगा पवित्रता का प्रतीक है, गौ माता इस राष्ट्र के करुणा की भावना का प्रतीक हैं, तो गीता ज्ञान का प्रतीक है. गीता एक ऐसा ग्रन्थ है, जो केवल भारतियों ने ही नहीं पढ़ा है, अपितु पूरे विश्व के लोगों ने इस ग्रन्थ की मान्यता प्राप्त की है. – Gaur Gopal Das / गौर गोपाल दास

Gaur Gopal Das Quotes in Hindi 

 

ज्ञान के बिना जीवन की दिशा नहीं बदल सकती. – Gaur Gopal Das / गौर गोपाल दास

 

यदि आप जीवन की दशा बदलना चाहते हो तो सर्वप्रथम जीवन की दिशा बदलिये और जीवन की दिशा भगवत गीता से मिलेगी. भगवत गीता के ऐसा ग्रन्थ है जो हमारे जीवन को एक सही दिशा देता है. – Gaur Gopal Das / गौर गोपाल दास

 

जब एक ड्राइवर गाड़ी चलाता है तो उसका पूरा ध्यान रास्ते पर होता है. यदि वह विचलित हो जाये तो एक ही बात हो सकती है ‘एक्सीडेंट’. इसी प्रकार जीवन की यात्रा में भी यदि हम विचलित हो जायें तो जो हम यात्रा चाहते हैं यानि जो लक्ष्य हम पाना चाहते है वो कभी भी नहीं पा सकते. यदि हम विचलित नहीं होना चाहते तो हमें ड्राइवर की भूमिका निभानी होगी, जो अपना पूरा ध्यान मार्ग कर रखता है. – Gaur Gopal Das / गौर गोपाल दास

 

जैसे जैसे आपका विश्वास मजबूत होता जाता है, आपका संदेह खत्म होता जाता है. – Gaur Gopal Das / गौर गोपाल दास

 

सकारात्मक दृष्टिकोण जीवन में सफलता की कुंजी है. – Gaur Gopal Das / गौर गोपाल दास

क्या आपको मानसून का अनुभव याद है? यह स्वर्ग से पानी की सबसे भयंकर और गड़गड़ाहट भरी बौछारें लाता है। अगर आप भारी बारिश में फँस जाते हैं, तो सूखा रहना लगभग असंभव है। इसी तरह दुनिया की चुनौतियों और नकारात्मक परिस्थितियों में फँस जाना भी मुश्किल नहीं है। शांति की अनुभूति, प्रसन्नता और संतुष्टि महसूस करना जीवन में चुनौतियों से बचना नहीं है, बल्कि इन चुनौतियों के बीच को इस प्रकार से निदेशित करना है, ताकि हम अपनी पसंद का जीवन जी सकें। – Gaur Gopal Das / गौर गोपाल दास

Best Hindi Quotes of Gaur Gopal Das ji

 

जितना अधिक हम कृष्ण की भक्ति में लीन हो जाते हैं, उतना ही हम शुद्ध हो जाते हैं. – Gaur Gopal Das / गौर गोपाल दास

 

ख़ुशी वास्तव में एक आध्यात्मिक प्रकृति का एक उत्पादन है. – Gaur Gopal Das / गौर गोपाल दास

यदि हमारे पास कोई सबसे मूल्यवान अधिकार है, तो वह है हमारी स्वतंत्र इच्छा, जो हमारे जीवन को पूरी तरह से बदल सकती है। हम अपने जीवन की कहानियों के लेखक हैं। हमारे ऊपर चुनौतियाँ और कठिनाइयाँ आ सकती हैं, जैसे मानसून
की बारिश हमारे सिर पर गिरती है। हम उन्हें खोजते नहीं, माँगते नहीं। वे स्वयं हमारे रास्ते में आती हैं। हमें यह तय करना होता है की हमें उससे कैसे निपटना है। – Gaur Gopal Das / गौर गोपाल दास

 

जो ख़ुशी इन्द्रियों और भावनाओं के संयोजन से प्राप्त होती हैं यह हमेशा संकट का कारण होती हैं, हमेशा इससे बचना चाहियें. – Gaur Gopal Das / गौर गोपाल दास

 

खुशियां तितली की तरह लगती हैं, लेकिन जब हम इसे पकड़ने की कोशिश करते हैं तो वो हमसे बचने की कोशिश करती है. – Gaur Gopal Das / गौर गोपाल दास

 

जब हम फूलों पर सोते हैं तो यह हमारी फर्स्ट नाईट होती है, और जब फूल हमारे ऊपर सोते हैं तो यह हमारी लास्ट लाइफ होती है. यही जीवन की सच्चाई है. – Gaur Gopal Das / गौर गोपाल दास

 

जब हम एक ही जोक पर दोबारा नहीं हंसते, तो एक ही समस्या पर बार बार क्यों रोते हैं. – Gaur Gopal Das / गौर गोपाल दास

 

सपने और लक्ष्य में सिर्फ एक ही फर्क है, सपनों के लिए हमें सोने का प्रयास करना है. और लक्ष्य के लिए हमें जागने का प्रयास करना है. – Gaur Gopal Das / गौर गोपाल दास

गौर गोपाल दास के अनमोल विचार

सभी शंकाएं दूर हो जाती है जब आपका विश्वास मजबूत हो जाता है. – Gaur Gopal Das / गौर गोपाल दास

जीवन के अद्भुत रहस्य हैं इसे सुलझाने की कोशिश करते रहिये। – Gaur Gopal Das / गौर गोपाल दास

कोई भी किसी में गंदगी ढूंढ सकता है। वह बनो जो सोना प्राप्त करता है। – Gaur Gopal Das / गौर गोपाल दास

किसी को स्वीकार करना तब आसान होता है जब सब कुछ ठीक चल रहा होता है। परन्तु जब सब कुछ विपरीत हो, जीवन में संकट हो तब जब एक साथ रहें, तब रिश्ते की परीक्षा होती है। – Gaur Gopal Das / गौर गोपाल दास

सभी परिस्थितियों में संतुलन बनाये रखना अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि यही आपको प्रसन्नता और पूर्णता की और ले जाती हैं। – Gaur Gopal Das / गौर गोपाल दास

यह भी पढ़ें –

महान दार्शनिक कन्फ्यूशियस के बेस्ट कोट्स

शुभ विचार Subh Vichar जीवन से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें

‘’गौर गोपाल दास के प्रेरणादायक विचार | Gaur Gopal Prabhu” आपको कैसे लगे। ‘अनमोल विचारों ने आपको कितना इंस्पायर्ड किया , मोटिवेट किया कृपया कमेंट कर अवश्य बतायें, आपके किसी भी प्रश्न एवं सुझावों का स्वागत है। शेयर करें, जुड़े रहने की लिए Subscribe करें . धन्यवाद

Hello friends, I am Mukesh, the founder & author of ZindagiWow.Com to know more about me please visit About Me Page.

3 Replies to “गौर गोपाल दास के प्रेरणादायक विचार | Gaur Gopal Prabhu

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *