क्या कारण है बार बार असफल होने का ? Reasons of Failure in Hindi

Reasons of Failures

आपने अपना एक लक्ष्य बना लिए है और आप उस लक्ष्य को पाने के लिए पूरी कोशिश  कर रहें हैं इसके बाबजूत  भी बार बार असफल होते जा रहे हैं। कुछ समझ नहीं आ रहा की Reasons of Failure क्या  है। क्या कारण है की आप बार बार असफल होते जा रहे हैं  ? तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत इम्पोर्टेन्ट है।

सफलता पाने के लिए लक्ष्य का होना बहुत जरूरी है और हर कोई अपनी ज़िन्दगी में छोटे बड़े लक्ष्य बनाता है। चाहें वो इंग्लिश सीखना हो, किसी एग्जाम में पास होना हो, कोई जॉब  हो या अपना कोई बिज़नेस सफल बनाना हो।  कोई भी काम चाहे वो कितना छोटा हो या बड़ा हो। पर पूरी कोशिशों के बाबजूत भी क्या कारण है की  बार बार असफलताओं से ही सामना हो रहा है।

लक्ष्य जितना बड़ा होगा बाधाएँ  भी उतनी बड़ी होंगी। इसीलिए हर लक्ष्य को पाने के लिए हमें असफलताओं का सामना तो करना पड़ता है। हमारी असफलताएं हमारी सबसे बड़ी शिक्षक होती हैं। अपनी असफलताओं का सामना करके ही हम अनुभव प्राप्त करते हैं और सफलता की जड़ों को मज़बूत करते हैं। पर कुछ लोग बार बार असफल होते जाते हैं और उनके लिए इस निराशाजनक स्थिति का सामना करना मुश्किल हो जाता है।

यदि आप भी ऐसी स्थिति से गुजर रहे हैं और आपको समझ नहीं आ रहा है।  आप अपने आप से यह सवाल पूछ रहें हैं कि  मैं बार बार असफल क्यों हो रहा हूँ। ऐसे क्या Reasons  हैं जिसकी बजह से मैं बार बार Failures  होता जा रहा हूँ। तो इस सवाल का जबाब (Reasons of Failure) आपको इस आर्टिकल में अच्छी तरह से मिल जाने वाला है। बस इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़िये और अपनी लाइफ में इसे फॉलो कीजिये।

Contents

असफलताओं का कारण क्या है?
What is the Reasons of Failure ?

यहॉं मैं ऐसे 8  पॉइंट्स को बता रहा हूँ जो आपको सफलता पाने से रोकते हैं यानि ऐसे कारण जिसकी वजह से आप बार बार असफल होते हैं आइयें जानते हैं Reason of Failure –

1. लक्ष्य का पूरी तरह से निर्धारित न होना .. Reasons of Failure 1 ; The Goal Is Not Fully Determined

सबसे पहले विचार आपके दिमाग में आता है। इसके बाद आप उसे करना चाहते हैं। उसके बाद जब आप आगे बढ़ते हैं और देखते हैं की यह मुश्किल हैं और आप पीछे हट जाते हैं। तो यह आपका लक्ष्य नहीं माना जायेगा। अधिकतर लोग इसलिए असफल होते जाते हैं क्योंकि उनका लक्ष्य पूरी तरह से निर्धारित नहीं है। उनके पास न तो उस लक्ष्य को लेकर पूरी जानकारी होती है और न ही ज्ञान होता है।

इसको एक उदाहरण से समझने की कोशिश करते हैं ‘मान लीजिये मिस्टर एक्स  कोई फिल्म देख रहे हैं जिसका हीरो सलमान खान है और अब मिस्टर एक्स भी सलमान खान की तरह हीरो बनना चाहते हैं। मिस्टर एक्स सीधे दिल्ली से मुंबई चले जाते हैं और फिल्मो में आने के लिए ट्राई करते हैं पर बार बार फ़ैल हो जाते हैं और पूरा दोष अपनी किस्मत को देकर वापस आ जाते हैं।

मिस्टर एक्स क्यों फ़ैल हुए। क्योंकि मिस्टर एक्स का  लक्ष्य पूरी तरह से निर्धारित नहीं था। न ही उन्होंने एक्टिंग सीखी, न ही उन्होंने इससे सम्बन्धी ज्ञान प्राप्त किये, न ही उन्होंने इसके स्ट्रगल का आकलन किया।

असफल होने का सबसे पहला कारण यही हैं की आप बिना सोचे समझे फैसला ले लेते हैं। आप सिर्फ चीज़ो को बाहरी तरीके से देखते हैं और प्रभावित होकर उसे पाने के निर्णय कर लेते हैं। इसलिए कोई भी लक्ष्य बनाने से पहले उसमे लगने वाले समय, मेहनत और चुनौतियों का निर्धारण जरूर कर लेना चाहियें।

2. विश्वास और साहस की कमी .. Reasons of Failure 2 ; Lack Of Confidence and Courage

आप अपना लक्ष्य तो निर्धारित कर लेंगे पर उस लक्ष्य के प्रति आपमें विश्वास और साहस की कमी है तो यह सबसे बड़ा कारण होता है आपके असफल होने का। आपमें विश्वास और साहस का न होना आपको आपके लक्ष्य से भटकता है, आपको बार बार लगने लगता है की शायद मैं नहीं कर पायूँगा। यानि बाहर से तो आप कह रहे हैं मुझे करना है पर अंदर ही अंदर आपमें विश्वास की कमी होती जा रही है।  जिसके कारण आप गलतियां करते हैं और बार बार असफल होते जाते हैं और आखिरकार आप उस लक्ष्य को छोड़ देते हैं।

याद रखें आप अपने लक्ष्य को, चाहें वो छोटा हो या बड़ा, लेकिन अपने ऊपर विश्वास होना चाहियें की मैं इसे कर लूंगा। यह विश्वास आपके अंदर से आना चाहियें जो आपको साहस देगा।

3. टालना या बहाने बनाना .. Reasons of Failure 3 ; Make Excuses

मानलीजिए मिस्टर एक्स Body Building में अपना करियर बनाना चाहते हैं। उन्होंने तय कर लिए की रोज़ में 3 घण्टे Exercise करूँगा। 1 घंटा सुबह और 2 घंटे शाम को। तीन दिन तक तो वो पूरी ईमानदारी से Exercise करते हैं उसके बाद वो न करने के बहाने ढूढ़ते हैं। वो चाहते तो हैं कि उनकी अच्छी बॉडी बने पर वो Exercise करने से बचना चाहते है।

अपनी इस बहाना बनाने वाली आदात के कारण वो अपने लक्ष्य को पूरा नहीं कर पाते। हम जब भी एक नियम बनाते हैं और किसी न किसी कारण से उन नियमो को तोड़ते जाते हैं तब  हम बार बार असफल होते जाते हैं।

4. गलतियों से नहीं सीखते .. Reasons of Failure 4 ; Do Not Learn From Mistakes

जैसा मैं ऊपर बता चूका हूँ की असफलता हमारी शिक्षक होती है। हमारी असफलता हमारी गलतियों की वजह से होती है। यदि हम कोई गलती करें इसमें कोई बड़ी बात नहीं है क्योंकि गलतियां इंसान से होती हैं पर यदि हम अपनी गलतियों से नहीं सीखते हैं तो यह हमारी सबसे बड़ी गलती होती है। 

बार बार असफल होने का यह मुख्य कारण होता है कि हम अपनी गलतियों से नहीं सीखते। जब भी असफल होते हैं तो हम परेशान तो हो जाते हैं पर इसका कारण जानने की कोशिश नहीं करते। यदि हम ध्यान से देखें तो हमसे कोई गलती हो रही हैं जिसकी वजह से हम असफल हुए हैं। उस  गलती से सीखे और उसे सुधारने की कोशिश करें।

5. ज्ञान की कमी .. Reasons of Failure 5 ;  Lack of Knowledge 

मान लीजिये मिस्टर एक्स Singer बनना चाहते हैं उनकी आवाज़ अच्छी है और वो अच्छा गा लेते हैं। तो क्या वो एक  Professional Singer बन जायेंगे। नहीं ! क्योंकि मिस्टर एक्स जबतक  सुरों का ज्ञान नहीं लें लेंगे वो एक Professional Singer नहीं बन सकते।

Reasons of Failures – जब आप में Talent तो हैं पर Skills नहीं हैं तो आप बार बार असफल होते रहेंगे। Skills को सीखने की जरूरत होती हैं। किसी भी फील्ड में जब तक Proper Knowledge नहीं होगी तब तक आप बार बार असफल होते रहेंगे।

6. लोगों की बातों में आना .. Reasons of Failure 6 ; Fall in Persuasion

कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना, छोड़ो बेकार की बातों को कही बीत न जाये रैना। जी हाँ असफल होने के एक यह भी कारण ही की आप लोगों की बातों में आते जाते हैं। यदि किसी ने कह दिया की ‘क्यों कर रहें हो इसमें कुछ नहीं रखा है, कई लोगों ने कोशिश की पर सब फ़ैल हो गए, मुझे तो नहीं लगता यह हो पायेगा, तुम अपना समय ख़राब कर रहे हो और कुछ नहीं।’ यह बातें आपके दिमाग पर असर कर लेती हैं और आप इन बातों को सच मानने लगते हैं और फिर अपने लक्ष्य में नकारात्मक भावना आपकी कोशिशों और उत्साह को कम कर देती है और आप असफल होते जाते हैं।

इसलिए लोगों की बातों पर इतना ध्यान मत दीजिये। लोग तो जैसे हैं और जितना जानते हैं उसके अनुसार ही बोलते हैं पर आप से बेहतर आपके लक्ष्य को कोई नहीं जनता।

7. आत्म-अनुशासन की कमी .. Reasons of Failure 7 ; Lack of Self-Discipline

आत्म अनुशासन सफलता प्राप्त करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण आवश्यकताओं में से एक है, लेकिन बहुत बार, हम इस और ध्यान नहीं देते। आलस्य और पर्याप्त आंतरिक शक्ति की कमी हमे अनुशसित होने से रोकती है। जब आप कोई लक्ष्य निर्धारित करते हैं तो आपको अनुशासन में रहना जरूरी है। आत्म अनुशासन के द्वारा आप अपने आप को प्रेरित करते हैं पर इसके आभाव में आप असफल होते जाते हैं।

8. आपका स्वास्थ्य  .. Reasons of Failure 8 ; Your Health 

यदि आपको आपके काम में जोश नहीं हैं, आप थके थके से महसूस करते हैं तो आपका मन काम में बिलकुल भी नहीं लगेगा और आप अपने लक्ष्य तक नहीं पहुंच पायेंगे। इसका कारण है आपका स्वास्थ्य। इसलिए आपको हमेशा अपनी हेल्थ पर ध्यान देना होगा।

यह 8 मुख्य कारण हैं जिसकी वजह से आप बार बार असफल होते जाते हैं। ( 8 Reasons of Failure )

1. लक्ष्य का पूरी तरह से निर्धारित न होना The Goal Is Not Fully Determined

2. विश्वास और साहस की कमी Lack Of Confidence and Courage

3. टालना या बहाने बनाना Make Excuses

4. गलतियों से नहीं सीखते Do Not Learn From Mistakes

5. ज्ञान की कमी Lack of Knowledge

6. लोगों की बातों में आना  Fall in Persuasion

7. आत्म-अनुशासन की कमी Lack of Self-Discipline

8. आपका स्वास्थ्य  Your Health

इसके आलावा और भी Reasons  हो सकते हैं जिनकी वजह से आप बार बार Fail हो रहे हैं। बस आपको उनको तलाशना है और दूर करना है। इसके आलावा आपको बार बार असफल होने के और क्या  कारण लगते हैं कृपया कमेंट में जरूर शेयर करें।

यह भी पढ़ें –

दृण इच्छाशक्ति (Will Power) क्या है और इच्छा शक्ति कैसे बढ़ाएं ?

नकारात्मक विचारों से छुटकारा कैसे पायें ?

सफलता का दुश्मन है कम्फर्ट जोन !

एप्पल फाउंडर स्टीव जॉब्स द्वारा सफलता के 7 नियम

मुकेश अंबानी द्वारा सफलता के 7 नियम

सकारात्मक मनोवृत्ति के साथ किसी भी चुनौती का सामना।

#क्या कारण है बार बार असफल होने का ? … Reasons of Failure in Hindi# आपको कितना इंस्पायर्ड किया , मोटिवेट किया कृपया कमेंट कर अवश्य बतायें, आपके किसी भी प्रश्न एवं सुझावों का स्वागत है। शेयर करें, जुड़े रहने की लिए Subscribe करें . धन्यवाद

Hello friends, I am Mukesh, the founder & author of ZindagiWow.Com to know more about me please visit About Me Page.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *