5 आदतें जो आपकी ज़िन्दगी को बेहतर बनाये ! 5 Habits For Better Life !

Habits For Better Life

Problem हर किसी की Life का एक ऐसा हिस्सा है जिसे आप चाहें या न चाहें पर ये आती है।  पर आप अपनी Habits को बदलकर एक Better Life जी सकते हैं। आज जानेगे की कैसे आप आदतों के द्वारा जीवन को बेहतर कर सकते हैं। Habits For Better Life Article में उन 5 आदतों को को फोकस किया है जो आपकी ज़िन्दगी में बेहतर परिणाम हेतु आवश्यक हैं।

जब अँधेरा है तो उजाला भी होगा, परेशानी है तो समाधान भी होगा। वैसे तो बहुत Habits है जिन्हें अपनाकर आप अपनी ज़िन्दगी को बेहतर बना सकते हैं But यहाँ आपको में 5 ऐसी आदतें के बारें में बता रहा हूँ जिन्हें Apply करके आपकी ज़िन्दगी में बेहतर परिणाम मिलेगा।

आइये जानते है उन 5 आदतों के बारे में – 

5 आदतें जो आपकी ज़िन्दगी को बेहतर बनाये ! 5 Habits For Better Life !

1. सकारात्म सोच Positive Thinking

सकारात्मक सोच आपसे सकारात्मक कार्यवाही कराती है।  Problems आने पर नकारात्मक विचार (Negative Thoughts)  सबसे पहले आते हैं । ऐसे में हम क्या करें ? तो जहाँ नकारात्मक विचार (Negative thoughts) होते हैं वहां सकारात्मक विचार (Positive Thoughts) भी हो सकते हैं, क्यों न Positive होकर परेशानियों का सामना किया जाये। अब सोचने वाली बात ये है की नकारात्मक सोच को सकारात्मक कैसे किया जाये। आइये  जानते हैं –

नकारात्मक सोच को सकारात्मक कैसे किया जाये। How to make negative thoughts into positive

एक शांत जगह पर बैठिए अपने दिमाग का शांत कीजिये और सभी प्रोब्लेम्स या उस प्रॉब्लम के बारे में सोचिये, और उस परेशानी को पेपर पर लिख लीजिये। याद रखें कोई परेशानी स्थाई नहीं होती। प्रॉब्लम को छोड़ कर उसके सोलुशन के बारे में सोचिये, और पॉजिटिव सोचिये।  तो जब भी आपके दिमाग में नेगेटिव विचार आएं तो तो अपने अंदर की ऊर्जा को महसूस कीजिये और याद कीजिये “जितनी भी परेशानिया आईं थीं, आज वो नहीं हैं, और ये परेशानी भी निकल जायगी” और पॉजिटिव सोच की आदत बना लीजिये।

2. व्यायाम Exercise

स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिश्क होता है, Exercise से Body Energetic होती है. जिससे आप हर काम जोश और मन लगाकर कर पाते है और रोग भी आने से डरते है, ज्यादा नहीं तो 15 – 20 मिनट की एक्सरसाइज तो आपको करनी ही चाहिये। चाहें आप योगा करें, वार्मअप करें या मॉर्निंग वाक पर जाएँ।

3. खुद को प्रेरित करें Motivate Yourself

हमेशा खुद को मोटीवेट करते रहिये, अच्छी और Motivational books पढ़िए। Successful लोगों की स्टोरी पढ़िए, Motivational Blogs पढ़िए Motivational Video देखिये, और उन लोगो से बात कीजिये जो सकारात्मक बातें करते हों और जहाँ तक संभव हो हर पहलू का सकारात्मक रूप देखने की कोशिश कीजिए।

4. परिवार को समय दीजिये Give time to your family 

आप कितने भी व्यस्त है, आपका कितना भी बड़ा बिज़नेस है, आप कितना भी पढाई में Busy रहते हों, लेकिन यकीन मानिये सबसे Important आपके लिए आपका परिवार होना चाहियें।  परिवार को समय दीजिये, हफ्ते में एक दिन का समय परिवार को दीजिये, आपको ख़ुशी मिलेगी, आपके परिवार को खुसी मिलेगी और आप सभी कामों को ख़ुशी-ख़ुशी और उत्साह से करेंगे।

5. दूसरों की मदत करें Help Others

 किसी की मदत करना उनकी हर संभव सहायता करना आपको Inner Happiness देती है, किसी की भलाई करके आप पोसिटिव महसूस करते हैं। अगर आप किसी की हेल्प करते हैं तो भगवन / अल्लाह / गॉड (जिसे भी आप मानते हैं ) का धन्यवाद कीजिये की उसने आपको किसी की मदत के योग्य बनाया।

यह भी पढ़े – 

नकारात्मकता सेछुटकारा पाने के लिए 31 सकारात्मक थॉट्स

जल्दी और अच्छी नींद के तरीके

चेतन और अवचेतन मन क्या है और कैसे काम करता है?

I Hope आपको यह आर्टिकल “5 आदतें जो आपकी ज़िन्दगी को बेहतर बनाये ! 5 Habits For Better Life !” पसंद आया होगा। यह आर्टिकल आपके लिए कितना Helpful है Comments द्वारा अवश्य बतायें। यदि आपका कोई सुझाव है या इस विषय पर आप कुछ और कहना चाहें तो आपका स्वागत हैं। कृपया Share करें और जुड़े रहने की लिए Subscribe जरूर करें. धन्यवाद

यदि आप ज़िन्दगी से जुड़ी किसी भी बात के बारे में, किसी भी प्रॉब्लम के बारे में कुछ जानना चाहते हैं तो कृपया कमेंट करके बतायें मैं उस बारे में आर्टिकल जरूर लिखूंगा।

यदि आप इस ब्लॉग पर हिंदी में अपना कोई आर्टिकल या जो भी जानकारी देना चाहते है तो कृपया अपनी एक फोटो के साथ E-mail करें. Id है – ‘[email protected]’ पसंद आने पर आपके नाम और आपकी फोटो के साथ प्रकाशित की जाएगी। धन्यवाद

Hello friends, I am Mukesh, the founder & author of ZindagiWow.Com to know more about me please visit About Me Page.

One Reply to “5 आदतें जो आपकी ज़िन्दगी को बेहतर बनाये ! 5 Habits For Better Life !”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *