3 Steps to Financial Success | वित्तीय सफलता के 3 कदम

Steps Financial Success Hindi

Steps Financial Success Hindi – जब भी कोई बिज़नेस शुरू करते हैं या जॉब में होते हैं तो हम लगातार सफलता पाने का प्रयास करते हैं। सफलता यानि  Financial Success. पर क्या आपको बिज़नेस, जॉब या किसी प्रोफेशन में इतनी आसानी से सफलता मिल जाती हैं। किसी भी बिज़नेस के लिए, जॉब के लिए प्रोफेशन को सीखने के लिए लोग काफी पैसा खर्च करते हैं जो की सही भी है किसी भी फील्ड में जाने से पहले प्रोफेशनली ट्रेंड होना सही है, बिज़नेस में पैसा लगाते  हैं। लेकिन प्रश्न वही खड़ा है जो उन लोगो के लिए है जो सफलता प्राप्त नहीं कर पा रहें हैं। 

Contents

वित्तीय सफलता के 3 कदम | 3 Steps to Financial Success

यहाँ मैं कोई टेक्निकली या फिर प्रोफेशनली फंडा शेयर नहीं कर रहा हूँ बस उन सुझावों पर चर्चा कर रहा हूँ जो वित्तीय सफलता के 3 कदम हैं। यह  3 Steps to Financial Success आपकी लाइफ में और प्रोफेशनल लाइफ में सक्सेस के लिए काफी हेल्पफुल होंगे। 

यह भी पढ़ें : 7 गुण सफल व्यवसायी बनने के लिए

3 Steps Financial Success Hindi

सीखते रहो और आगे बढ़ो  Keep Learning & Grow (1st Steps Financial Success Hindi)

जिस दिन अपने सीखना बंद कर दिया आपकी ग्रो वही रुक जाती है।  सीखना कभी बंद मत कीजिये। सफलता सीढ़ियों पर चढ़ने के सामान है सफलता के दूसरे स्टेप पर आप तभी जा पाएंगे जब पहले स्टेप से ज्यादा सीख चुके होंगे। 

बिज़नेस हो या आपकी पर्सनल लाइफ बहुत से लोग अपने लाइफ को बेहतर बनाना चाहते हैं पर सीखना नहीं चाहते। बहुत से लोग बहुत तेज़ी से सफल होते हैं Financial Success भी हो जाते हैं पर उतनी ही तेज़ी से नीचे आ जाते हैं क्योँ ? अपने फील्ड का ज्ञान, अपने फील्ड की नॉलेज न होने के कारण। 

एक चीनी कहावत हैसीखना एक खजाना है जो हर जगह अपने मालिक का अनुसरण करेगा।” 

आपकी सफलता आपने क्या सीखा बहुत ज्यादा इस बात पर निर्भर करती है। जैसे जैसे हम सफलता प्राप्त करते है वैसे वैसे चुनौतियां भी बड़ी होने लगती है और सीखना उन चुनौतियों से निपटने में हमें सक्षम बना देता है। 

अपनी नज़रें पुरस्कार पर रखो Keep your eyes on the prize (2nd Steps Financial Success Hindi)

आप Financial Success होना चाहते हों या किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करना चाहते हों, जब तक आप की नज़र उसके पुरुस्कार पर नहीं होगी आप अपने आपको कभी मोटिवेट नहीं कर पाएंगे, अपने आप को कभी चार्जअप नहीं कर पाएंगे।  

आप इस समय जिस भी स्टेप पर है नेक्स्ट स्टेप आपके लिए एक पुरुस्कार है और आपकी नज़र अगर उस पुरुस्कार पर होंगी तो आप उसके लिए चार्जअप होते रहेंगे। हमारा बिज़नेस या प्रोफेशन एक लक्ष्य को लेकर शुरू होता है और समय के साथ साथ हम सीखते हैं और हर स्टेप को एक पुरुस्कार के रूप में देखते हैं और उस पुरुस्कार को जीतते जाते हैं।

सफर का मज़ा Enjoy the Journey (3rd Steps Financial Success Hindi)

अगर कोई बिज़नेस, नौकरी या प्रोफेशन आप सिर्फ इसलिए कर रहें है. क्योंकि आप इसको करने से सफल बनगे, आप Financial Success पा लेंगे पर यकीन मानिये ऐसा नहीं होगा। क्योंकि जब तक हम जो भी कर रहे हैं उसको एन्जॉय नहीं कर रहें हैं तो यकीनन आप बहुत दूर तक नहीं जा पाएंगे। 

हमें ऐसा बिज़नेस या नौकरी नहीं करनी चाहियें जिसको हम  झेल रहे हों वो भी इसलिए क्योंकि हमें लगता है यह हमे अमीर बना देगा तो याद रखें धन और सफलता के बीच अंतर है। सफलता का मतलब यह नहीं है की घुटा जाएँ बल्कि यह मतलब हैं कि सफर का मज़ा लिया जाये।

अगर कोई व्यक्ति किसी बिज़नेस में सफल है तो जरूरी नहीं है की आप भी उस बिज़नेस में सफल हों भले ही आपकी काबिलियत उस व्यक्ति से ज्यादा हो। दो लोगो के सफलता के मार्ग समान नहीं होते हैं।  उस व्यक्ति की दिलचस्पी इस काम में है इसलिए वो सफल है अगर आप की दिलचस्पी इस काम में होगी तो आप भी सफल हो जायँगे

विराट कोहली क्रिकेट में क्यों सफल हैं ? क्योंकि वो क्रिकेट खेलना पसंद करते हैं। अपने काम को एन्जॉय करते हैं , नया सीखते है और आज सफल है और अपनी सफलता को एन्जॉय करते है। अगर विराट कोहली डांस करने लगे तो क्या वो प्रभु देवा जैसे सक्सेस हो जायँगे। नहीं और प्रभु देवा भी क्रिकेट में विराट कोहली नहीं बन पाएंगे। 

 

3 Steps to Financial Success | वित्तीय सफलता के 3 कदम ” आपकोकैसे लगे कमेंट कर अवश्य बतायें, आपके किसी भी प्रश्न एवं सुझावों का स्वागत है। शेयर करें, जुड़े रहने की लिए Subscribe करें . धन्यवाद

Hello friends, I am Mukesh, the founder & author of ZindagiWow.Com to know more about me please visit About Me Page.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *