क्या आप जानते है सुंदरवन के इन अनसुने रोचक तथ्यों को | Sundarban Amazing Facts In Hindi

Sundarban Amazing Facts

वन्य जीवन के लिए स्वर्ग के रूप में मशहूर सुंदरवन के उन अनसुने रोचक तथ्यों से रूबरू करायेंगे (Sundarban Amazing Facts in HIndi) जिनके बारे में आपको बहुत कम पता होंगा या कुछ सुना होंगा | सुंदरवन (Sundarban) विश्व की एक बहुत प्राक्रतिक और मनमोहक जगह है जहाँ की ख़ूबसूरती देखकर किसी का भी मन उस स्थान में खो जायेंगा | हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से विस्तारपूर्वक इस जगह से सम्बन्धित रोचक तथ्यों (Amazing Facts) के बारे में जानकारी देंगे |

वन्य जीवन के लिए स्वर्ग के रूप में मशहूर सुंदरवन के उन अनसुने रोचक तथ्य

Sundarban Amazing Facts In Hindi

1. सुंदरवन भारत-बांग्लादेश सीमा पर स्थित विश्व का सबसे बड़ा नदी डेल्टा है |

2. सुन्दवन के नरभक्षी बाघ बंगाल टाईगर के नाम से पूरे विश्व में प्रसिद्ध है और सरकार ने इनकी सुरक्षा के कारण इसे राष्ट्रीय उद्यान घोषित कर रखा है |

3. सुन्दवन में हर वर्ष लगभग 50 से अधिक लोग यहाँ के बंगाल टाईगर के हमलो में मारे जाते है | यहाँ पर विडो नामक एक गाँव है जिसमे लगभग हर घर में विधवाएं औरते रहती है और उन सभी के पति इन्ही बाघों के हमले में मारे गये है |

4. सुन्दवन एक इतना बड़ा प्राकृतिक क्षेत्र है जिसमे अनगिनत वनस्पति और वन्य जीवो की भरमार देखने को मिलेंगी जिस कारण ये देसी और विदेशी पर्यटकों के आकर्षक का केंद्र बना रहता है |

5. सुन्दवन में स्तनधारियो की 50 से अधिक प्रजातियाँ, 60 रेंगने वाले जीवो की प्रजातियाँ, 300 से अधिक पक्षियों की प्रजातियाँ और 300 से अधिक वनस्पतियों की प्रजातियाँ पाई जाती है जिनमे से कई दुनिया में सिर्फ इसी क्षेत्र में मिलती है |

6. सुंदरवन के इतिहास का अनुसार वर्ष 1757 में ईस्ट इंडिया कंपनी ने मुग़ल बादशाह आलमगीर 2 से इसके सारे सारे अधिकार ले लिए थे और फिर वर्ष 1860 के बाद बंगाल में फारेस्ट डिपार्टमेंट बनने के बाद अंग्रेजो ने इसका संरक्षण किया |

7. सुंदरवन का नाम इस जंगली इलाके में भारी संख्या में पाए जाने वाले “सुन्दरी पेड़ो” और साथ ही बंगाली भाषा के शब्द “शुंदोर” को मिलाकर रखा गया है |

8. सुंदरवन में मौजूद मैनग्रोव के जंगल पूरी तरह से दलदली जमीन पर बने हुए है जो बंगाल टाईगर का घर भी कहलाते है |

9. सुंदरवन पूरे 10,000 वर्ग किमी क्षेत्र में फैला हुआ है जिसका 6000 वर्ग किमी का क्षेत्र बांग्लादेश में और 4110 वर्ग किमी का क्षेत्र भारत के हिस्से में आता है |

10. सुंदरवन सर्वाधिक वर्षा के कारण सर्वाधिक हराभरा रहने वाला वन है जिस कारण इसे वर्षावन के नाम से भी जाना जाता है ।

11. सुंदरवन के विशाल डेल्टा में मात्र 5-6 द्वीप नहीं आते बल्कि ये 54 छोटे छोटे द्वीपों का समूह है |

12. सुंदरवन डेल्टा बंगाल बेसिन से जुड़ा विश्व का सबसे चौड़ा, गहरा और सबसे सक्रिय डेल्टा है जिसके कारण यहाँ की वनस्पति और जीवो में विवधताए पाई जाती है |

13. सुंदरवन  गंगा और ब्रह्मपुत्र दोनों नदियों के एकीकरण से बना  विश्व का सबसे बड़ा डेल्टा है जिसे बंगाल डेल्टा या ग्रीन डेल्टा भी कहा जाता है |

14. सुंदरवन को विश्व संस्था यूनेस्को द्वारा इसके संरक्षण के लिए वर्ल्ड हेरिटेज साइट की सूंची में शामिल किया गया है |

15. सुंदरवन में भारत का सबसे बड़ा सुंदरवन डेवलपमेंट बोर्ड नाम से फिशरी बोर्ड है जो कि 50 हेक्टेयर के इलाके में फिशरी प्रोजेक्ट चलाता है |

16. सुंदरवन के किसी भी कोने में आप वोट द्वारा आराम से पहुँच सकते हो क्योंकि इस क्षेत्र में जलमार्गो का एक सुगम नेटवर्क मौजूद है जो कि यहाँ आनेवाले लोगो को इस क्षेत्र को और अच्छी तरह से जानने का मौका देते है |

17. सुंदरवन में बाहर से आनेवाले किसी भी टूरिस्ट को यहाँ पर रुकने के लिए क्षेत्र के लोकल फोरस्ट अधिकारी से इजाजत लेनी पड़ती है |

18. सुंदरवन में अमावस्या की गहरी रात में Phytoplankton नामक छोटे सूक्ष्म जीव लाइट की तरह चमकते है जिन्हें देखने के लिए किसी भी व्यक्ति को भी नाईट सफारी करनी होंगी |

19. सुंदरवन में दिन में 2 बार ज्वार भाटा आता है | उच्च ज्वार में पानी का स्तर 6-10 फीट तक बढ़ जाता है और कम ज्वार में पूरे क्षेत्र में सिर्फ मिट्टी ही मिट्टी देखने को मिलती है |

20. गोसाबा जो कि समुद्र तल से 13 फीट ऊँचा है सुंदरबन में भारत की सीमा पर बसा हुआ सबसे बड़ा और अंतिम बसेरा द्वीप है। ये भले ही द्वीप मुख्य भूमि से अलग हो लेकिन इसकी अपनी पंचायत, स्कूल, अस्पताल, स्थानीय शासन और बहुत कुछ है ।

21. सुंदरबन दक्षिण एशिया के सबसे गरीब और सबसे घनी आबादी वाले क्षेत्रों में से एक है जिसमें अनुमानित 8 मिलियन लोग रहते है और जिनका मुख्य व्यवसाय मछलीपालन, शहद संग्रह और कृषि पालन है |

यह भी पढ़ें –

भानगढ़ के किले (भूतहा किला) से जुड़े अनसुलझे रोचक तथ्य

मिस्र के पिरामिड के रहस्यों से जुड़े 19 रोचक तथ्य

श्रीलंका से जुड़े अद्भुत रोचक तथ्य

नेपाल के बारे में यह तथ्य आपको रोमांचित कर देंगे !

दुनिया की अजब गजब रोचक बातें Ajab Gajab Tathya | Amazing Facts In Hindi

‘ क्या आप जानते है सुंदरवन के इन अनसुने रोचक तथ्यों को | Sundarban Amazing Facts In Hindi’ आपको कैसे लगे Comments द्वारा अवश्य बतायें। यदि आपका कोई सुझाव है या इस विषय पर आप कुछ और कहना चाहें तो आपका स्वागत हैं। कृपया Share करें और जुड़े रहने की लिए Subscribe जरूर करें. धन्यवाद

यदि आप इस ब्लॉग पर हिंदी में अपना कोई आर्टिकल या जो भी जानकारी देना चाहते है (Guest Post) तो कृपया अपनी पोस्ट E-mail करें. Id है – ‘[email protected]’ पसंद आने पर आपकी पोस्ट ZindagiWow.Com प्रकाशित की जाएगी। धन्यवाद

Hello friends, I am Mukesh, the founder & author of ZindagiWow.Com to know more about me please visit About Me Page.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *