10 योगासन : टेंशन / स्ट्रेस हो जायेगा दूर | Yoga For Stress and Anxiety

Yoga For Stress

Reduce Stress and Depression by Yoga तनाव और चिंता (Stress and Anxiety) आजकल एक आम समस्या बन गई है।  ज्यादा Workload, Family Problems, Business Problems, Finance Problem, Competition, भागदौड़ आदि से न चाहते हुए भी मन अशांत और तनावग्रस्त हो ज्यादा है जिसका बहुत ज्यादा फर्क हमारी Personal Life पर भी पड़ता है.

Contents

10 Yoga For Stress & Anxiety

तनाव और मानसिक अशांति में योग रामबाण साबित होता है, योग कोर्टिसोल और एड्रनलिन हार्मोन्स, जिसके बजह से हम तनाव महसूस करते है को कम करने में सक्षम है।  योग से शरीर को Energy तो मिलती ही है साथ साथ मन को भी शांत कर पाते हैं। जानते है 10 योग प्रभाव : तनाव और चिंता के लिए –

तनाव और टेंशन को दूर करने के लिए 10 योग

सावधानी (Caution) :

  • 1- किसी भी योग को करते समय सबसे पहले किसी समतल स्थल पर एक आरामदायक आसन बिछा लें।
  • 2- योगा में स्वास क्रिया का बहुत महत्त्व है, योग क्रिया के दौरान अपनी breath पर focus करें।
  • 3 – योग मुद्रा को 30 से 60 सेकंड तक रोकने का  प्रयास करें परन्तु क्रिया को धीरे धीरे Comfortable होते हुए करें।
  • 4 – बिलकुल भी Forcibly न करें अन्यथा Injury के Chances हो सकते हैं, निरंतर अभ्यास (Practice) से आप पूर्ण रूप से योग करना सीख जायँगे।
  • 5– अगर योग करने में परेशानी हो रही है तो किसी योग टीचर / डॉक्टर (Yoga Teacher / Doctor) से सलाह लें।

1.  अंजलि मुद्रा (Anjali Mudra Yoga) 

Anjali Mudra Yoga
Anjali Mudra Yoga For Stress

अंजलि मुद्रा (Anjali Mudra) को प्रणाम की मुद्रा की नाम से भी जाना जाता है।  यह ध्यान (Meditation) को जाग्रत (Aware) करने वाली मुद्रा है, ह्रदय चक्र के पास दोनो हांथों को जोड़कर नमस्कार की मुद्रा में इसे किया जाता है। इससे ह्रदय में ऊर्जा बनती है ये ऊर्जा दिमाग के दोनों हिसों को शांत करती है।  दोनों पर जोड़कर (जैसा की पिक्चर में है) सीधे बैठे एवं अपने दोनो हांथों को अपने ह्रदय के समीप नमश्कार की मुद्रा में बैठे और अपनी आँखों को बंद कर लें। (आसन विधि – वीडियो देखें )

यह भी पढ़े – नकारात्मकता से छुटकारा पाने के लिए 31 सकारात्मक थॉट्स

2. सुखासन मुद्रा (Sukhasan Mudra Yoga) 

Sukhasan Mudra Yoga
Sukhasan Mudra Yoga For Stress

जैसा के नाम से ही मालूम होता है, सुखासन यानि सुख देने वाला आसान।  सुखासन के प्रयोग से तनाव, चिड़चड़ापन दूर होता है, और Mind भी Fresh रहता है , छाती, रीढ़ की हड्डी और पैर मज़बूत होते हैं। इस क्रिया को करना काफी आसान है, अंजलि मुद्रा की तरह इस मुद्रा में भी दोनों पैर मिलकर (पालथी मारकर) बैठ जाएँ। अपने सिर व् गर्दन एवं पीठ को सीधा रखें। अब अपने  कंधों को ढीला छोड़कर उन्हें एक सीध में रखें और पाने हाथों को ऊपर दिए पिक्चर के अनुसार रखें एवं अपनी सांस को पहले अंदर की ओर खीचें फिर बाहर की ओर छोड़ें, 10 से 15 बार ये स्वास क्रिया करें, कोशी करें सांस को 40 से 60 सेकंड तक रोककर रखें।(आसन विधि – वीडियो देखें )

3. मार्जरासन मुद्रा (Marjaryasana Mudra Yoga)

Marjaryasana Mudra Yoga
Marjaryasana Mudra Yoga For Stress

इस योग मुद्रा से रीढ़ और पेट दोनों ही लचीले बनते हैं, तनाव को कम करता है इसे बिल्ली आसान भी कहा जाता है। मार्जरासन मुद्रा में आप अपने घुटनो और हांथो के बल आ जाएँ जैसे कि बिल्ली Pose अब धीरे चीरे सांस छोड़ते हुये सर को छाती की तरफ लाएं और कमर को ऊपर की और उठायें (जैसे पिक्चर में दिया गया है ) इस मुद्रा से आपकी पीठ में खिचाव आना चाहियें।  अब विपरीत सिर को ऊपर और पीठ को अंदर की तरफ ले जाएँ, इस तरह आपकी Chest में खिचाव आना चाहिए। इस तरह 2 से 3 मिनट तक दोहराएं।(आसन विधि – वीडियो देखें )

4. बितिलासन मुद्रा (Bitilasana Mudra Yoga)

Bitilasana Mudra Yoga
Bitilasana Mudra Yoga For Stress

यह मुद्रा भी तनाव और मानसिक समस्याओ के निदान हेतु प्रभावकारी है इसे Cow Pose भी कहा जाता है। इस योग को करते समय आपकी शारीरिक मुद्रा गाय की तरह हो जाती है। बितिलासन मुद्रा में अपने दोनों घुटनों के बल पर खड़े हो जाएँ और अपने दोनों हाथों को भी जमीन पर सट्टा कर रखें, ध्यान रहे की आपके दोनों घुटने आपके कूल्हों (Hips) के नीचे होने चाहिए, और आपकी कलाई आपके कंधों के नीचे एक ही पंक्ति में होना चाहिए। उसके बाद अपने सिर को ढीला छोड़ दें और धीरे धीरे नीचे देखें। अब साँस लेते हुए अपने नितंबों (Bum) को ऊपर की ओर उठाएं और पेट को नीचे की ओर और साथ ही सर को ऊपर जितना उठा सकें उठाएं, फिर, फिर धीरे धीरे सामान्य स्थिति में आ जाएँ। (आसन विधि – वीडियो देखें )

यह भी पढ़े – एक मुस्कुराहट जीवन सकारात्मक बनाता है 

5. उत्तान शीशोसन (Uttana Shishosana Yoga)

Uttana Shishosana Yoga
Uttana Shishosana Yoga For Stress

यह मुद्रा भी तनाव और मानसिक समस्याओ के निदान हेतु प्रभावकारी है।  सबसे पहले अपने दोनों पैरों को मोड़कर सीथे बैठ जाएँ अपने दोनों हाथों को ऊपर करें और गहरी सांस लें. धीरे धीरे सांस छोड़ते हुए अपने हिप्स को एड़ियों की तरफ लेकर जाएँ इससे आपकी हटेलियों पर दबाब और और रीढ़ की हड्डी में खिचाव महसूस होगा।  अब अपनी कोहनी को मोड़ते हुए शरीर के ऊपरी भाग को ज़मीन कि ओर ले जाएँ और कोशिश करें हाथ जमीन पर Touch हों, गहरी सांस लेते और छोड़ते हुए कुछ समय तक इसी पोज़ में रहें। (आसान विधि – वीडियो देखें )

6. – पश्चिमोत्तानासन (Paschimottanasana Yoga)

Paschimottanasana Yoga
Paschimottanasana Yoga For Stress

यह आसान तनाव और मानसिक समस्याओं का निदान तो करता है साथ साथ कई प्रकार की रोगों जैसे मोटापा कम करता है, वीर्य  समस्याओं  को दूर करता है।, त्वचा रोगों की लिए लाभकारी है, साइटिका से सम्बंधित रोगों को दूर करता है, पाईल्स, पेट आदि के लिए लाभकर है (आसन विधि – वीडियो देखें )

7. जानु सिरसासन (Janu Sirsasana Yoga)

Janu Sirsasana Yoga
Janu Sirsasana Yoga For Stress

जानु सिरसासन दो शब्दों से मिलकर बना है जानु  + शीर्ष।  जानु यानि घुटना और शीर्ष यही सिर।  यह आसान तनाव में बहुत लाभकारी है यह दिमाग को शांत करने वाला आसान है।  यह शरीर में लचीलेपन को बढ़ता है, पाचन क्रिया में सुधर लाता है।  शरीर को स्फूर्ति देता है।  महिलाओं को मासिक धर्म में होने वाली परेशानी से भी निजात दिलाता है।  (आसन विधि – वीडियो देखें )

8. – शीर्षासन (Shirshasan Yoga)

Shirshasan
Shirshasan Yoga For Stress

यह आसान थोड़ा कठिन है, कुछ अभ्यास की बाद इसे किया जा सकता है, पर यह बहुत लाभकर आसान है, यह दिमाग को शांत और तेज तो करता ही है मुख पर तेज भी लाता है यानि चहरे की चमक बढ़ जाती है।  रीढ़ की हड्डी, हाथों और टांगों को मजबूत करता है। (आसान विधि – वीडियो देखें )

9.- बालासन (Balasana Yoga)

Balasana
Balasana Yoga For Stress

इस आसान को करते समय आपकी मुद्रा माँ के कोख में बच्चे जैसे होती है, इसलिए इसे बालासन (बाल + आसन) कहा जाता है।  इसे Child Pose के नाम से भी जाना जाता है। यह तनाव के तो लाभकर है ही इसके साथ तंत्रिका तंत्र (Nervous system) को भी मज़बूत करता है, कब्ज़ और एसिडिटी में लाभकर है।  शुगर के मरीज़ों के लिए यह आसान काफी लाभकारी है।  नोट – जिनको उच्च रक्तचाप की समस्या (high blood pressure problems) हो वो इस योग को न करें (आसन विधि – वीडियो देखें )

10.- शवासन (Savasana Yoga)

Savasana
Savasana Yoga For Stress

शवासन संस्कृत शब्द शव से बना है जिसका अर्थ है ‘मृत शरीर’. इस आसन को शवासन नाम इसलिए दिया है क्योंकि इसमें शरीर एक मृत के समान करना होता है। शवासन विश्राम करने के लिए है और लगभग पूरे योगासन प्रक्रिया के दौरान पश्चात किया जाता है। एक पूरा योग का क्रम क्रियाशीलता के साथ आरम्भ होता है और विश्राम में समाप्त होता है। शवासन ध्यान से Related है. इस आसान से तनाव से मुक्ति मिलती है. शरीर को ऊर्जा मिलती है।  यह आसन नीचे रक्त-चाप (Low Blood Pressure) इंसोम्निया और एंग्जायटी के मरीजों के लिए बहुत ही लाभकारी है।   (आसन विधि – वीडियो देखें )

बढ़ती उम्र में अपनी बुद्धि और याददाश्त को को कैसे बढ़ाये ?


यहाँ 10 योग प्रभाव : तनाव और चिंता के लिए 10 Yoga effects: Yoga For Stress and Anxiety दिये गए है , आसान करने की सम्पूर्ण विधि  (आसान विधि – वीडियो देखें ) लिंक पर क्लिक कर जान सकते हैं।  यह आर्टिकल आपको कैसा लगा, कृपया कमेंट कर अवश्य बतायें, आपके किसी भी प्रश्न एवं सुझावों का स्वागत है। जुड़े रहने की लिए Subscribe करें . धन्यवाद

यह भी पढ़े – योग दिवस की महत्ता बताने कोट्स, स्लोगन अनमोल विचार

यदि आप ज़िन्दगी से जुड़ी किसी भी बात के बारे में, किसी भी प्रॉब्लम के बारे में कुछ जानना चाहते हैं तो कृपया कमेंट करके बतायें मैं उस बारे में आर्टिकल जरूर लिखूंगा।

यदि आप इस ब्लॉग पर हिंदी में अपना कोई आर्टिकल या जो भी जानकारी देना चाहते है (Guest Post) तो कृपया अपनी पोस्ट E-mail करें. Id है – ‘[email protected]’ पसंद आने पर आपकी पोस्ट ZindagiWow.Com प्रकाशित की जाएगी। धन्यवाद

Hello friends, I am Mukesh, the founder & author of ZindagiWow.Com to know more about me please visit About Me Page.

2 Replies to “10 योगासन : टेंशन / स्ट्रेस हो जायेगा दूर | Yoga For Stress and Anxiety

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *